शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बैहर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कक्षा बारहवीं के स्वयंसेवक छात्र छात्राओं की ए प्रमाणपत्र परीक्षा सम्पन्न हुई। इस संबंध में जानकारी देते हुए एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी नवजीत सिंह परिहार ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के 240 घण्टे सेवा कार्य पूर्ण कर एवं सात दिवसीय आवासीय शिविर में भाग ले चुके कक्षा बारहवीं के छात्र छात्राओं की परीक्षा लेने शासकीय अरण्य भारती महाविद्यालय बैहर की रासेयो इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ भानसिंह बारेला एवं शासकीय मॉडल स्कूल बिरसा के कार्यक्रम अधिकारी उमेन्द्र केलकर को आमंत्रित किया गया था। जिन्होंने प्रत्येक छात्र छात्राओं का साक्षात्कार लेकर एनएसएस से सम्बंधित जानकारी पूछी साथ ही संबंधित विषय पर चर्चा भी की। ज्ञात हो कि उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना शाखा द्वारा "ए प्रमाणपत्र" प्रदान किया जाएगा, परीक्षा में कुल 21 छात्र छात्राएं सम्मलित हुए। इस अवसर पर शासकीय मॉडल स्कूल बैहर के शिक्षक पीयूष तोमर भी उपस्थित रहे।