शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं योजनाओं की विस्तृत से जानकारी दी गई
-------------
 देवास जिले में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नालसा नई दिल्ली एवं मध्‍य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास श्री प्रभात कुमार मिश्रा के निर्देशन में विश्व सामाजिक न्याय दिवस के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बावडिया देवास में विधिक जागरूकता शिविर एवं विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन श्रम विभाग, नगर निगम देवास एवं आनंदम विभाग के समन्वय से आयोजित किया गया।

     शिविर के माध्यम से सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास श्रीमती निहारिका सिंह द्वारा विश्व सामाजिक न्याय दिवस के अवसर पर गरीबी उन्मूल योजना के अंतर्गत जानकारी देते हुए बताया कि अगर किसी व्यक्ति को शासन की योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करना है तो वह विधिक सहायता के माध्यम से आवेदन कर समन्वय स्थापित कर लाभार्थी व्यक्ति को लाभ प्रदान किया जा सकता है।

     व्यवहार न्यायाधीश वर्ग दो श्री राजेश कुमार अंशेरिया ने बताया कि विधिक सहायता के अंतर्गत महिला एवं बच्चों को विधिक सहायता निःशुल्क प्रदान की जाती है। साथ ही विधिक सहायता के माध्यम से निः विधिक सलाह एवं सहायता प्राप्त कर सकते है। कार्यक्रम में स्वास्थ्य परीक्षण का कार्यक्रम अमलतास हॉस्पिटल चिकित्सीय दल द्वारा किया गया। जिसमें 58 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर लाभांवित किया गया। 02 कुपोषित बच्चों को अमलतास हॉस्पिटल द्वारा इलाज के लिए आश्वासन दिया गया।

     श्रम विभाग के श्री जसपाल सिंह द्वारा श्रमिकों को संबल योजना के अंतर्गत दी जाने वाली योजनाओं एवं लाभ के बारे में विस्तृत से जानकारी प्रदान की गई। आनंदम विभाग की ओर से समन्वयक श्रीमती समीरा नईम द्वारा उपस्थित बच्चों को अनुशासित जीवन जीने हेतु प्रेरित किया गया एवं उनकों स्वस्थ्य एवं आनंदित होकर कार्य करने के लिए प्रेरित करते हुए बाल सुलभ गतिविधियां भी करवाई गईं। शिविर में उपस्थित बच्चों एवं महिलाओं को बिस्किट पैकेट भी वितरित किये गये।

     कार्यक्रम में आनंदन संस्था के नोडल अधिकारी श्रीमती समीरा नईम, जिला विधिक सहायता अधिकारी रॉबिन दयाल, श्रम विभाग से श्री जसपाल सिंह जज्जी, नगर निगम प्रभारी श्री समीर शेख, चाईल्ड लाईन के श्री जितेन्द्र सुनारतिया,ग्रामीणजन एवं बाल विकास सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।