आने वाले समय में खुरई क्षेत्र मध्यप्रदेश का नंबर 1 विधानसभा क्षेत्र बनेगा - श्री लखन सिंह
                                                     
_
 विकास यात्रा के दौरान मंत्री प्रतिनिधि श्री लखन सिंह ने कहा कि आने वाले एक से डेढ़ साल के अंदर आपको फिल्टर किया हुआ स्वच्छ पेयजल आपके घर में नल के माध्यम से पहुंचाया जाएगा। नलजल योजना का कार्य पूर्ण होने तक फिलहाल पेयजल के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि इमलिया में नलजल योजना के लिए फिल्टर प्लांट बन रहा है, जो उल्दन बांध से जुड़ा है। इमलिया से यह पानी पाइप लाइन के माध्यम से आपके ग्राम तक पहुंचेगा।
      सोमवार को विकास यात्रा बांदरी के जुझारपुरा, नानोनी, नाउढाना, मुहली बुजुर्ग, जामूकेशर व बीजरी पहुंची। मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने कहा कि गांव में गरीबी रेखा से नीचे के जीवन यापन करने वाले लोग जो इस योजना से वंचित हैं उनका नाम बीपीएल में जोड़कर उनको शासन की मुफ्त राशन वितरण योजना का लाभ दिलाएं। जो लोग शासन की विभिन्न पेंशन योजनाओं के पात्र हैं उनके नामों की सूची तैयार कर आगामी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आने वाले तीन साल में खुरई क्षेत्र मध्यप्रदेश का नंबर 1 विधानसभा क्षेत्र बनेगा। 123 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन, लोकार्पण

       श्री लखन सिंह ने जुझारपुरा में 6.54 लाख के परकोलेशन टैंक निर्माण, भूमिपूजन, नानोनी में 6.59 लाख लागत की सीसी रोड एवं 2.97 लाख लागत की पुलिया का लोकार्पण, नाऊढाना में 5.44 लाख के नाली निर्माण व 2.49 लाख के सीसी रोड निर्माण का लोकार्पण, झिरियावाली में 23.24 लाख के अमृत सरोवर, नाऊढाना में 3 लाख के सामुदायिक भवन का व 21.77 लाख लोक के अमृत सरोवर का भूमिपूजन, जामूकेशर में 2 लाख के सामुदायिक भवन, 2 लाख की लागत से देवी मंदिर के पास और ठाकुर बाबा के पास टीन शेड एवं अन्य निर्माण का भूमिपूजन, बीजरी में 20 लाख के सामुदायिक भवन, 4 लाख के सीसी रोड व 1.25 लाख के सीसी रोड का भूमिपूजन, बीजरी में 8.54 लाख व मुहली में 9.87 लाख के अमृत सरोवर व 4 लाख के सीएससी भवन का लोकार्पण किया।
    इस अवसर पर श्री लखन सिंह ने संबोधित करते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री भूस्वामित्व योजना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक परिवार को मूलभूत सुविधाओं के साथ जीवन यापन करने का अधिकार सुनिश्चित करने के उद्देश्य से इस योजना को लागू किया गया है। पहले आपका मकान शासन के किसी रिकॉर्ड में दर्ज नहीं था। नगरीय आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के प्रयासों से आज आपको इस योजना का लाभ मिला। इससे अब आप आसानी से अपने घर के कागजों पर बैंक लोन ले सकते हैं। मुख्यमंत्री भूस्वामित्व योजना में लगभग 20 हजार पट्टे बांटने का काम अकेले मालथौन ब्लॉक में किया जा रहा है।
       विकास यात्रा में मंत्री प्रतिनिधि श्री लखन सिंह ने बताया कि जुझारपुरा में 40 भूस्वामित्व योजना, 96 पीएम आवास, 42 को पेंशन, 70 आवास प्लस, 239 आयुष्मान कार्ड, 8 संबल कार्ड, ग्राम नानोनी में 20 भूस्वामित्व योजना, 28 को पीएम आवास, 10 को पेंशन, 14 को आवास प्लस, 120 को आयुष्मान कार्ड, 7 को नवीन संबल कार्ड, ग्राम नाऊढाना में, 210 को भूस्वामित्व योजना, 83 को पीएम आवास, 71 को पेंशन, 69 को आवास प्लस, 590 को आयुष्मान कार्ड, 8 को नवीन संबल कार्ड, ग्राम मुहली बुजुर्ग में 105 स्वामित्व योजना, 145 पीएम आवास, 56 पेंशन, 5 आवास प्लस, 379 को आयुष्मान कार्ड, 6 को नवीन संबल कार्ड, ग्राम जामुकेशर में 66 को पीएम आवास, 25 को आवास प्लस, 74 को किसान सम्मान निधि, 295 को आयुष्मान और 6 को नवीन संबल कार्ड, ग्राम बीजरी में 120 को भूस्वामित्व, 147 को पीएम आवास, 84 को आवास प्लस, 214 को किसान सम्मान निधि, 119 को पेंशन, 722 को आयुष्मान कार्ड, 10 को नवीन संबल कार्ड का लाभ दिया गया है।
      इस अवसर पर जुझारपुरा में श्री नारायण सिंह पप्पू मुकद्म, बंटी राजपूत पिठोरिया, ममता चढ़ार, बलदेव सिंह, पृथ्वीराज सिंह पूर्व सरपंच, महेन्द्र सिंह, ग्राम नानोनी में विश्वनाथ सिंह, सुरेन्द्र सिंह, राकेश चौबे, चंद्रभान सिंह लोधी, हुब्बलाल यादव, प्रेम सिंह मुकद्दम, सुम्मेर यादव, राजा यादव, मिहिलाल यादव, ग्राम नाउढाना में देशराज सिंह, राजाराम हड़ुआ, राजेश राय, संतोष पटैल, महादेव, सुरपाल यादव, सुरेन्द्र सिंह, गजेन्द्र सिंह बुन्देला, श्रीमती क्रांति चंद्रभान सिंह, राकेश चौबे, राजकुमार गढ़ौली, तुलसीराम मड़ावन, गोविन्द अहिरवार सहित शासन के अधिकारी, कर्मचारी, कार्यकर्ता, हितग्राहीगण एवं आमजन उपस्थित रहे।