राज्य शासन के निर्देशानुसार आम नागरिकों को उनके क्षेत्र में हुये विकास कार्यों से अवगत कराने तथा शासन की विभिन्न योजनाओं के फायदों की जानकारी देने संत रविदास जी की जयंती 5 फरवरी से प्रारंभ हुई विकास यात्रा आज सोलहवें दिन भी जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की आठों विधानसभा क्षेत्रों में निकाली गई। विकास यात्राओं में सोलवहें दिन भी बड़ी संख्या में शासकीय योजनाओं के हितलाभों का वितरण किया गया। निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण भी विकास यात्राओं के दौरान किया गया।
सिहोरा विधानसभा क्षेत्र में सोलहवें दिन की विकास यात्रा में सांसद श्री राकेश सिंह एवं विधायक श्रीमती नन्दिनी मरावी ने सिहोरा में पुराना बस स्टैंड पर आयोजित कार्यक्रम में विजय रेस्टारेंट से मझौली बायपास तक 4 करोड़ 94 लाख रुपये की लागत से सड़क के चौड़ीकरण, डिवाइडर निर्माण एवं लाइटिंग कार्य का भूमिपूजन किया । विकास यात्रा के दौरान आज सिहोरा वासियों को कई अन्य निर्माण एवं विकास कार्यों की भी सौगात मिली । इनमें खितौला मोड़ से रेलवे फाटक तक करीब 1करोड़ 20 लाख रुपये से नाला निर्माण कार्य, रुक्मणि पैलेस से बायपास तक 44 लाख 34 हजार रुपये से नाला निर्माण, वार्ड नम्बर 13 एवं वार्ड नम्बर 17 में 26-26 लॉक रुपये सड़ संजीवनी क्लीनिक का निर्माण एवं 20 लाख रुपये से बनने वाली छह सीमेंट कांक्रीट सड़कों का भूमिपूजन सांसद एवं विधायक ने किया । इसके साथ ही लगभग 78 लाख रुपये की लागत से बने 10 आंगनबाड़ी केंद्रों का लोकार्पण भी सिहोरा में निकाली गई विकास यात्रा में सांसद राकेश सिंह एवं विधायक श्रीमती नन्दिनी मरावी ने किया । इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती संध्या दिलीप दुबे, पूर्व विधायक श्री दिलीप दुबे एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे । कार्यक्रम के दौरान शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया गया।
विधानसभा क्षेत्र पाटन में विकास यात्रा के सोलहवें दिन ग्राम सिमरिया (सुरैया) और पड़रिया ग्रामीणों से संवाद करते हुये विधायक श्री अजय विश्नोई ने उनके गांव में हुये विकास कार्यों की जानकारी दी । श्री विश्नोई ने इस अवसर पर उन्होंने स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीणों को आबादी की भूमि के भू-अधिकार पत्र प्रदान किये तथा शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभान्वित किया । विधायक श्री विश्नोई ने सिमरिया (सुरैया) और पड़रिया के अलावा ग्राम उड़ना (करहैया), पौंडी और कांटी में भी विकास यात्रा के दौरान संवाद कार्यक्रमों को सम्बोधित किया तथा निर्माण कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया।
पनागर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आज ग्राम भरदा और किवलारी पहुँची विकास यात्रा में संवाद के कार्यक्रम में विधायक श्री सुशील कुमार इंदु ने ग्रामीणों को शासन की विभिन्न योजनाओं तथा क्षेत्र में हुये विकास कार्यों की जानकारी दी । इस अवसर पर श्री तिवारी ने लाडली लक्ष्मी योजना सहित विभिन्न योजनाओं के हितलाभों का वितरण भी किया । पनागर विधानसभा क्षेत्र में आज निकाली गई विकास यात्रा के दौरान विधायक श्री तिवारी ने ग्राम पंचायत तिलगंवा में आयोजित कार्यक्रम में जलजीवन मिशन के तहत ग्राम मानेगांव की 15.33 लाख रुपये की नल जल योजना का लोकार्पण भी किया । उन्होंने ग्राम पड़रिया में नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र भवन का लोकार्पण किया तथा ग्राम धरहर में वनाधिकार पट्टों के वितरण सहित विभिन्नव शासकीय योजना के तहत हितग्राहियों को लाभांवित किया ।
बरगी विधानसभा क्षेत्र में आज सोलहवें दिन विकास यात्रा भेड़ाघाट नगर परिषद क्षेत्र में निकाली गई । विकास यात्रा में जिला पँचायत अध्यक्ष श्री संतोष बरकड़े , पूर्व विधायक श्रीमती प्रतिभा सिंह एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि शामिल हुये। विकास यात्रा के दौरान भेड़ाघाट नगर परिषद के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण भी किया गया।
आम नागरिकों को क्षेत्र में हुये विकास के कार्यों तथा शासकीय योजनाओं की जानकारी देने निकाली जा रही विकास यात्रा के सोलहवें दिन आज विधानसभा क्षेत्र जबलपुर केंट में विधायक श्री अशोक रोहाणी ने अंबेडकर वार्ड के अंतर्गत शारदा नगर रांझी में कन्या पूजन किया तथा संवाद के कार्यक्रम में लाडली लक्ष्मी योजना की हितग्राही बच्चियों को प्रमाण पत्र वितरित किये । उन्हो नें विकास यात्रा के दौरान लोगों से संवाद कर शासकीय योजनाओं तथा क्षेत्र में हुये विकास कार्यो की जानकारी दी।
विधानसभा क्षेत्र जबलपुर पश्चिम में 16 वें दिन विकास यात्रा रानी दुर्गावती वार्ड में कन्या पूजन से प्रारम्भ हुई । विकास यात्रा के दौरान सूपाताल के समीप स्वच्छता के लिये श्रमदान किया गया तथा पौधे भी रोपे गये । विधानसभा जबलपुर उत्तेर में भी आज सोलहवें दिन विकास यात्रा जारी रही।