दतिया - कलेक्टर ने विकास यात्रा के तहत् संवाद एवं सम्पर्क शिविर में लिया भाग -----
कलेक्टर श्री संजय कुमार ने आज जनपद पंचायत सेवढ़ा एवं भाण्ड़ेर के विभिन ग्रामों में पहुंचकर विकास यात्रा का जायजा लेते हुए संवाद एवं सम्पर्क शिविरों में भी भाग लिया। कलेक्टर श्री संजय कुमार ने जसमंतपुर में संवाद एवं सम्पर्क शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं ने आमजन की जिन्दगी को आसान बना दिया है। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ एवं किसान की मेहनत के कारण सेवढ़ा क्षेत्र का किसान आज कृषि उत्पादन के मामले में पंजाब के किसान को भी पीछे छोड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के किसानों ने कृषि के क्षेत्र में अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल की है। पहले किसान जहां मोटे अनाजों की फसलें लेते थे। वही आज योजनाओं का लाभ लेकर गेंहूॅ, चना, धान के साथ-साथ नगदी फसलें एवं बागवानी भी कर रहे हे।
इस दौरान पूर्व विधायक श्री प्रदीप अग्रवाल, श्री कालीचरण कुशवाहा, अनुविभागीय दण्ड़ाधिकारी सेवढ़ा श्री अनुराग निगवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी तथा विकासदल के सदस्य भी उपस्थित थे।