भिंड - समय-सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न...
कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में समय सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में एसडीएम भिण्ड-अटेर श्री उदयसिंह सिकरवार, सीएमएचओ डॉ यूपीएस कुशवाह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने बैठक में सीएम हेल्पलाइन अंतर्गत लंबित शिकायतों की विभागवार समीक्षा कर, उनके निराकरण के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर लंबित शिकायतों का निराकरण समय-सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त सीईओ जनपद को निर्देशित कर कहा कि विकास की दीवाल लेखन कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए अन्यथा की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने संबल 2.0 के पंजीयन के स्टेटस की जानकारी ली। उन्होंने आगामी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा हेतु जो दल बनाए गए हैं उनमें प्रत्येक दल के साथ एक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की जाए। साथ ही जिला स्तर पर एक आर.आई कंट्रोल रूम स्थापित किया जाए।