खरगोन - जनसुनवाई में आवेदकों को सुने और निराकारण पर ध्यान दे- कलेक्टर श्री वर्मा----
समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
---
कलेक्टर श्री शिवरात सिंह वर्मा ने समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में जनसुनवाई में आने वाले आवेदनों को लेकर अधिकारियों से कहा कि आवेदकों को ध्यान से जरूर सुने लेकिन उससे ज्यादा आवेदनों के निराकरण पर फोकस करें। हालांकि जनसुनवाई में कई विवादित मामले एवं न्यायालय में चलने वाले मामले आते है। लेकिन इस बीच बड़े ही संवेदनशील और मांग आधारित आवेदन आते है। ऐसे आवेदनों पर हमें त्वरित कार्यवाही करनी चाहिए। विवादित व गंभीर शिकायतों के अलावा निराकारण योग्य भी कई आवेदन प्राप्त होते है। अधिकारी ऐसे आवेदनों का निराकरण तत्परता से करे। जनसुनवाई की शिकायतों को अब सीएम हेल्पलाईन पोर्टल से भी डाला जाएगा। टीएल बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती ज्योति शर्मा, अपर कलेक्टर श्री जेएस बघेल, केके मालवीया, सभी एसडीएम और सभी जिला अधिकारी सभागृह में तथा विकासखंड स्तरीय अधिकारी गूगल मिट के माध्यम से जुड़े।
डीपीसी, डीईओ और सहायक आयुक्त सुधारे शिक्षकों की समय पर उपस्थिति की व्यवस्था
कलेक्टर श्री वर्मा ने शिक्षा विभाग से जुड़े विभाग डीपीसी, डीईओ और जनजाति कार्य विभाग के सहायक आयुक्त से कहा कि शिक्षक समय पर स्कूल नही पहुँच रहे है। बीईओ और बीआरसी से प्रतिदिन की जानकारी प्राप्त करें। इसके लिए सार्थक पोर्टल का सहारा लें। हर दिन की जानकारी लेकर उसी दिन तत्काल कार्यवाही करें। साथ ही स्कूलों में मध्यान्ह भोजन की वस्तुस्थिति का जायजा ले। विकास यात्राओं के दौरान कई स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति समय पर नही हुई है। ऐसी स्थिति दोबारा न हो जिम्मेदार अधिकारी आंकलन करें।
विकास दूत और विकास प्रेरक के लिए आगे बेहतर कार्य होगा
विकास यात्राओं की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि विकास दूत और विकास प्रेरकों के लिए आगे बहुत अच्छा कार्यक्रम आयोजित किया जा सकता है। ग्रामीण क्षेत्रों में तो चल रहा है लेकिन नगरीय निकायों में भी अब इसको लागू करेंगे। कलेक्टर श्री वर्मा ने विकास यात्रा की समीक्षा करते हुए कहा कि जाति प्रमाण पत्रों, गुड़ चना और सिकलसेल अनीमिया जाँच की जानकारी ली। विकास यात्रा में ग्रामीण क्षेत्रों में जो समस्याएं सामने आई है उनके निराकारण तत्काल भी किये जा सकते है। इसमें बीपीएल के आवेदनों पर गंभीरता से सोचे।