अशोक नगर- 563.00 रूपये की लागत से संयुक्त तहसील कार्यालय भवन की सुविधा मिली पिपरई वासियों को ---
मध्यप्रदेश सरकार आम नागरिकों के विकास के लिए सतत रूप से प्रयासरत है। विकास यात्रा सोमवार को विधानसभा क्षेत्र मुंगावली की नगर परिषद पिपरई पहुंची। नगर परिषद पिपरई में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह यादव द्वारा नगर परिषद पिपरई में 563.00 रूपये की लागत से संयुक्त तहसील कार्यालय भवन का लोकार्पण किया। संयुक्त तहसील कार्यालय भवन बन जाने से आम जनता को नही करना पडेगा कठिनाईयों का सामना। साथ ही राजस्व संबंधी मामलों का निराकरण कराने के लिए आमजन को भटकना नही पड़ेगा।