छतरपुर - प्रजापति समाज उत्थान विकास समिति खजुराहो के द्वारा भगवान भोलेनाथ माता पार्वती के विवाह उत्सव में विशाल भंडारा रखा गया ----
प्रजापति समाज उत्थान विकास समिति खजुराहो के द्वारा भगवान भोलेनाथ माता पार्वती के विवाह उत्सव में विशाल भंडारा रखा गया जिसमें लगभग 2000 श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और मध्य प्रदेश में आज हर समाज कृतियों से छुटकारा पाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं चाहे वह कोई भी समाज आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले मैं कुछ ऐसा ही देखने को मिला है जहां पर शिवरात्रि के शुभ अवसर पर प्रजापति समाज ने भगवान भोलेनाथ एवं माता पार्वती का विवाह के उत्सव में विशाल भंडारा रखा गया आपको बता दें कि प्रजापति समाज उत्थान विकास समिति द्वारा अखिल भारतीय कुंभकार संघ छत्तरपुर के मार्गदर्शन में प्रजापति आश्रम मैं आई मुख्य अतिथि माननीय राजेश भैया चंदला विधायक और पूर्व विधायक ऑडी साहब और विशिष्ट अतिथि के रुप में प्रोफेसर बृजेश कुमार प्रजापति कार्यक्रम में मौजूद रिटायर तहसीलदार राम सजीवन प्रजापति खंड संघचालक डीएल प्रजापति जगदीश प्रजापति राकेश प्रजापति मथुरा प्रसाद प्रजापति नाथूराम प्रजापति मुकेश प्रजापति ओम प्रकाश प्रजापति राम प्रकाश प्रजापति कमलेश बेनीगंज सरपंच मुन्ना लाल प्रजापति डॉक्टर साहब आदि लोग मौजूद रहे जिसमें विशाल भंडारा के साथ-साथ एक सभा संबोधित की गई जिसमें समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का प्रस्ताव रखा गया स्थान प्रजापति आश्रम कूलर नदी के किनारे पुलिस कॉलोनी के सामने खजुराहो