सीएम राईज स्कूल आगर के 6 बच्चों ने राष्ट्रीय मींस - कम मेरिट परीक्षा में पाई सफलता
जिला आगर मालवा
आगर - मालवा, 21 जनवरी। सीएम राइज स्कूल शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आगर के कक्षा 8वीं में अध्ययनरत 6 विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय मींस-कम मेरिट परीक्षा 2022- 23 में सफलता प्राप्त की है। सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में कुमारी तेजस्विनी मालवीय, सावंत गवली,सुमित गुर्जर, अनमोल बैरागी, नैनश्री गवली तथा दिव्या तिवारी शामिल है। इन विद्यार्थियों को कक्षा 9 से 12 तक प्रतिवर्ष 12000 रूपये छात्रवृत्ति प्राप्त होगी।
राष्ट्रीय मींस कम मेरिट परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर विद्यार्थियों का विद्यालय परिवार की ओर से प्रधानाध्यापक दिलीप उपाध्याय ने मेडल पहनाकर सम्मान किया।