वारासिवनी। रासिवनी-कटंगी मार्ग पर बने हुए डिवाईडर पर रात्रि लगभग 8 बजे एक कार के टकरा जाने से उसमें सवार 5 व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गए। जिन्हें शासकीय चिकित्सालय वारासिवनी में प्राथमिक उपचार के बाद उचित उपचार के लिए जिला चिकित्सालय बालाघाट भेज दिया गया। जहॉ पर रात्रि में ही एक व्यक्ति देवेन्द्र गुप्ता की मौत हो गई।
कटंगी से वारासिवनी की ओर आ रहे थे कार सवार
       जानकारी अनुसार बालाघाट निवासी देवेन्द्र गुप्ता, गणेश कुमार मदनकर, अंगद चौधरी, अभी खान व जयदेव सिंह बघेल बालाघाट जाने के लिए कटंगी से वारासिवनी की ओर कार से आ रहे थे। जब वह वारासिवनी-कटंगी मार्ग पर स्थित अभिषेक पेट्रोल पंप के पास पहुॅची, तभी कार चालक का नियंत्रण कार पर से खो गया और कार मार्ग पर बने हुए डिवाईडर से टकरा गई। 
कार के शीशे तोडक़र निकाला गया घायलों को
      इस दुर्घटना में कार के चारों दरवाजे आटोमेटिक लॉक हो गए थे। जिसके कारण आसपास के रहने वाले नागरिकों ने कार के दरवाजों के शीशे तोडक़र दरवाजा खोला और सभी पॉच घायलों को निकाल कर 108 एम्बुलेंस से शासकीय चिकित्सालय वारासिवनी में लाकर भर्ती करवाया गया। जहॉ पर चिकित्सकों द्वारा उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर रुप से घायल होने के कारण सभी को जिला चिकित्सालय बालाघाट उपचार के लिए भेज दिया गया हैं। जहॉ पर उपचार के दौरान घायल देवेन्द्र गुप्ता की मौत हो गई।
        बताया जाता हैं कि घायल युवकों में शामिल जयदेव सिंह बघेल पुलिस विभाग बालाघाट में पदस्थ हैं, वहीं अभी खान स्वास्थ्य विभाग से सुपरवाईजर के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।
डिवाईडर पर संकेतक चिन्ह, रेडियम पट्टी व रोशनी नहीं होने से होती हैं दुर्घटनाएॅ
     विदित हो कि वारासिवनी-कटँगी मार्ग पर अभिषेक पेट्रोल पंप तक बनाए गए डिवाईडर पर पिछले कुछ समय से लगातार दुर्घटनाएॅ घट रही हैं। चूॅकि इन डिवाईडरों पर कोई संकेतक चिन्ह व रेडियम पट्टी नहीं लगाई गई हैं, वहीं इन डिवाईडरों में अभी विद्युत पोल भी नहीं लगे हैं। जिसके कारण डिवाईडर अंधेरे में रहते हैं और रात्रि में कटंगी की ओर से आने वाले वाहन चालक जब पेट्रोल पंप से आगे निकलते हैं, तो अचानक ही सडक़ पर डिवाईडर दिखाई देने पर वाहन पर से अपना नियंत्रण खो देते हैं, जिससे दुर्घटना घट जाती हैं।
    नागरिकों ने एमपीआरडीसी के महाप्रबंधक से मॉग की हैं कि वह इन डिवाईडरों पर संकेतक चिन्ह व रेडियम लगाए, जिससे इस मार्ग से आने-जाने वाले वाहन चालकों को डिवाईडर समझ में आ जाये।
---------------------------------------------------