रतलाम - रविवार को 5 हजार से अधिक पौधे रोपित किए गए----
19 फरवरी 2023/ जिले में रविवार को व्यापक पौधारोपण अभियान के तहत लगभग 5700 पौधे रोपित किए गए। अभियान जिले के लगभग सभी गांव में आयोजित किया गया। इस दौरान विधायकगणों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, अशासकीय संस्थाओं संगठनों ने पौधों का रोपण किया।
ग्राम पंचायतो में एक सार्वजनिक स्थान चिन्हित कर वहां पौधे रोपित किए गए। शिक्षण संस्थाओं में भी पौधों का रोपण किया गया। पौधारोपण का वायुदूत अंकुरित पर फोटो अपलोड भी किया गया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रतिदिन पौधारोपण करने के संकल्प के 2 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पर्यावरण को स्वच्छ रखने तथा आमजन को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा 19 फरवरी को प्रदेशव्यापी वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।