कटनी (19 फरवरी ) - जनपद पंचायत कार्यालय रीठी पहुंचने पर रविवार को कलेक्टर अवि प्रसाद और पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन को जनपद पंचायत के सी.ई.ओ. ज्ञानेन्द्र कुमार मिश्रा ने ‘‘विकास पथ पर रीठी’’ पुस्तक भेंट की। कलेक्टर श्री प्रसाद ने पुस्तक के विषय वस्तु और लेखक अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी डा. अजीत सिंह के संकलन की खूब सराहना की।

            उल्लेखनीय है कि रीठी विकासखंड के ग्राम अमगवां से शुरू हुई विकास यात्रा के दौरान ‘‘विकास पथ पर रीठी’’ मनरेगा एक नजर मे पुस्तक का विधायक बहोरीबंद प्रणय प्रभात पाण्डेय ने हाल ही मे विमोचन किया था।