बालाघाट - अनुसूचित जाति एवं जनजाति छात्रावासों में जनसहयोग से लगेंगे----
02 हजार एलईडी बल्व एवं 200 पंखे
आज दिनांक 16 फरवरी 2023 को कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में जनजातीय कार्य विभाग एवं मध्यप्रदेश विद्युत वितरण बोर्ड बालाघाट के जिला अधिकारी एवं जिले में इन विभागों के कार्यरत ठेकेदारों की बैठक अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रावासों में विद्युत बल्ब एवं पंखों की कमी की पूर्ति जनसहयोग से करने के लिए आयोजित की गई।
बैठक में मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी बालाघाट के अधीक्षण श्री एम.ए. कुरैशी के द्वारा अपने विभाग में कार्यरत कर्मचारियों के सहयोग से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रावासों को 02 हजार एलईडी बल्ब सहयोग से प्रदाय की जायेगी एवं विद्युत विभाग के ठेकेदार श्री प्रदीप श्रीवास्तव, श्री शुभम तीतरमारे, श्री जितेन्द्र राणा, श्री हुकुमचंद राहंगडाले, श्री डिलेश कुमार राणा, श्री नितिन श्रीवास्तव एवं श्री महाकाल इन्फ्राटेक के द्वारा सामुहिक रूप से 100 पंखे अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रावासों में सहयोग स्वरूप प्रदाय किये जायेगें। जनजातीय कार्य विभाग के ठेकेदार श्री अनीस खान, श्री गजेश पटले, श्री किशोर बिसेन, श्री शशांक दुबे एवं श्री ज्योति सौलाखे के द्वारा सामुहिक रूप से 100 पंखे अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रावासों में सहयोग स्वरूप प्रदाय किये जायेगें। श्री राहुल नायक, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग बालाघाट के द्वारा जनसहयोग प्रदान करने वाले उपस्थित सभी अधिकारी एवं ठेकेदारों का आभार व्यक्त किया गया।