सागर - केंद्रीय राज्य मंत्री श्री पटेल की विकास यात्रा के दौरान खमरिया में आयुष शिविर का आयोजन _
केसली के ग्राम खमरिया में केन्द्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री श्री प्रहलाद पटेल की विकास यात्रा के दौरान जिला आयुष अधिकारी डॉ. जोगेंद्र सिंह ठाकुर के निर्देशन में आयुष विभाग द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ग्राम खमरिया में किया गया ।जिसमें आयुष विभाग के चिकित्सक डॉ. बहादुर सिंह तथा डॉ. शैलोक कुमार द्वारा 435 रोगियों का परीक्षण कर स्वास्थ्य उपचार किया गया। आयुष विभाग के कर्मचारियों द्वारा निःशुल्क औषधियां भी वितरित की गई।