दतिया - दतिया जिले में वृहद स्तर पर आयोजित हुए पौधरोपण के कार्यक्रम ----
कलेक्टर श्री कुमार ने पौधरोपण कर वृक्षों की की पूजा
पौधरोपण कर विकास यात्रा शुरू हुई
दतिया ,जिले में विकास यात्रा की शुरुआत रविवार को पौधरोपण के कार्यक्रमों से शुरू हुई ।इस दौरान समाज के सभी वर्गों एवं जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित कर गांव एवं शहरों में स्थित प्राचीन वृक्षों की पूजा अर्चना कर वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधकर उनका सम्मान भी किया।
कलेक्टर श्री संजय कुमार ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ कलेक्टर निवास पर कटहल का पौधा रोपित कर प्राचीन नीम के वृक्ष की पूजा अर्चना कर रक्षा सूत्र बांधकर सम्मान भी किया जिले की सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत प्रतिनिधियों एवं नगरीय क्षेत्रों में नगरीय निकाय के प्रतिनिधियों ,समाजसेवियों विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने, शिक्षण संस्थाओं में शिक्षको ने पौधरोपण कर वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधकर उनकी पूजा-अर्चना की इस दौरान जन अभियान परिषद की समितियों ने भी ग्रामीणों के सहयोग से पौधे रोपित कर रोपित किए गए पौधों की सुरक्षा की भी जवाबदारी ली। रोपित किए गए सभी पौधों के फोटो खींचकर वायुदूत (अंकुर )ऐप पर अपलोड भी किए गये। 5 जून 2021 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अंकुर अभियान शुरू किया गया था जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 19 फरवरी 2021 से प्रतिदिन पौधरोपण करने के संकल्प को आज 2 वर्ष पूर्ण हो गए हैं।