संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
---
जब-जब  महेश्वर स्थित माँ अहिल्या घाट पर  सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होता है। तब तब यहाँ संस्कृति और पर्यटन का एक अद्भुत समावेश होता है। इस बार महाशिवरात्रि की संध्या पर पहली बार संस्कृति विभाग और जिला प्रशासन द्वारा ऐसे ही एक अलौकिक भक्ति गायन, नृत्य और संगीत स्वर के सजे कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनुबाई तंवर और कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने किया। नर्मदा तट पर पर्यटन नगरी में धर्म और भक्ति की अद्भुत छटा बिखरी। इस छटा का पर्यटक और नगर वासियों ने रसपान किया। कलाकार अर्चना कुमार और उनके साथियों में शिव भक्ति पर आधारित नृत्य नाटिका की प्रस्तुति ने सबको नर्मदा किनारे ठंडी हवा के झोंको के साथ आध्यात्मिकता का अहसास कराया। इनके अलावा सागर के दिलीप सन्देला और साथियों ने लोकगायन प्रस्तुत किया। लोकगायन और संगीत स्वर की लहरियां जैसे नर्मदा के जल से अटखेलियां कर कर्णप्रिय जादू श्रोताओं के कानों से सीधे दिल की गहराइयों में उतर गया हो। इसी तरह संजय द्ववेदी व कलाकारों ने भी भक्ति संगीत से सबको भाव विभोर किया। इस दौरान एसडीएम श्री अग्रिम कुमार व पूर्व विधायक श्री भूपेन्द्र आर्य अन्य जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी मौजूद रहे।