शासन के निर्देशानुसार 05 फरवरी से 25 फरवरी 2023 तक जिले में विकास यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 20 फरवरी को मुंगावली विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा वार्ड 15 से प्रारंभ होकर पंचायत चौराह तहसील प्रांगण ततारपुर बरोला होते हुए केशोपुर वार्ड 09 में समापन होगा। 
इस दौरान जनसभा, भजन संध्‍या, वृक्षारोपण, लोकार्पण नवीन तहसील भवन,लोकार्पण,शिलान्‍यास, किया जाएगा।