05 फरवरी से जिले की विधानसभा क्षेत्रो के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में निकाली जा रही विकास यात्राएं के क्रम में आज 15वे दिन जिले की कालापीपल विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों में विकास यात्राएं निकाली गई। कालापीपल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले शुजालपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम खड़ी, टांडखुर्द, पगरावदकलां एवं हन्नुखेड़ी में विकास यात्रा निकाली गई। इस दौरान अतिथि के रूप में श्री नवीन शिन्दे, श्री मुरारी पटेल, पूर्व विधायक श्री गिरीराज मण्डलोई सम्मिलित हुये। इस दौरान जनपद पंचायत सीईओ श्रीमती रूशाली पोरस भी उपस्थित थी।

     इसी तरह कालापीपल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाली जनपद पंचायत कालापीपल के ग्राम बेरछा दातार, कोलवा, शेरपुरा एवं गाडराखेड़ी में भी विकास यात्रा निकाली गई। विकास यात्रा में अतिथि के रूप में श्री पंकज जोशी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री लोकेन्द्र सिंह खेजड़िया भी सम्मिलित हुए। इस दौरान जनपद पंचायत सीईओ श्री आर के मण्डल भी उपस्थित थे।