जबलपुर - पंद्रहवें दिन की विकास यात्राओं में भी हुआ हितलाभों का वितरण
लोगों को दी गई विकास कार्यो एवं योजनाओं की जानकारी
निर्माण कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण भी हुआ
विकास रथों से किया गया विकास कार्यो एवं शासकीय योजनाओं का प्रचार
आम नागरिकों को उनके क्षेत्र में हुये विकास कार्यों तथा शासकीय योजनाओं की जानकारी देने संत रविदास जी की जयंती से शुरू हुई विकास यात्रा पंद्रहवें दिन आज रविवार को भी जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में जारी रही। जिले की आठो विधानसभा क्षेत्रों में निकाली जा रही विकास यात्राओं में आज भी हितग्राहियों से संवाद के कार्यक्रम हुये। लोगों को केन्द्र एवं राज्या शासन की जनहितिकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी। विभिन्न योजनाओं के तहत हितलाभों का वितरण किया गया, निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया गया तथा घर-घर सर्वे कर योजनाओं का लाभ लेने से शेष रह गये पात्र व्य क्तियों को चिंहित किया गया। मुख्यहमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रतिदिन एक पौधा लगाने केारा लिये गये संकल्पा के दो वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में आज विकास यात्राओं की शुरूआत पौधा रोपण कर की गई।
विधान सभा क्षेत्र जबलपुर पश्चिम में आज विकास यात्रा की शुरुआत दादा वीरेंद्र पुरी वार्ड में पौधारोपण कर की गई । विकास यात्रा के दौरान जनसंवाद के कार्यक्रम भी आयोजित किये गये और प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को दिया गया । पंडा की मढिया से त्रिपुरी चौक 1 करोड़ 32 लाख रुपये से बनने वाली सीमेंट कांक्रीट सड़क तथा पूर्व कांजी हाउस के समीप 24 लाख 70 हजार रुपये से बनने वाले संजीवनी क्लीनिक के भवन का भूमि पूजन भी आज विकास यात्रा में किया गया । विकास यात्रा में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ जीतेन्द्र जामदार, पूर्व मंत्री श्री हरेन्द्र जीत सिंह बब्बू, श्री अभिलाष पांडे आदि मौजूद थे ।
सिहोरा विधानसभा क्षेत्र में पन्द्रहवें दिन आज रविवार को विकास यात्रा ग्राम सिंघनपुरी,धनगंवा, ढमढमा, बन्दरकोला आदि ग्रामों में पहुँची । विकास यात्रा के प्रारंभ में विधायक श्रीमती नन्दिनी मरावी के यहाँ पौधारोपण किया । इस अवसर पर आयोजित संवाद के कार्यक्रम में उन्होंने शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया ।
विधानसभा क्षेत्र जबलपुर केंट में पन्द्रहवें दिन विकास यात्रा की शुरुआत विधायक श्री अशोक रोहाणी ने रानी लक्ष्मी बाई वार्ड में पौधारोपण कर की । विकास यात्रा के दौरान चौपाल के कार्यक्रम में उन्होंने कन्या पूजन कर लाडली लक्ष्मी योजना सहित शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभान्वित किया तथा निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण भी किया । इस अवसर पर श्री आशीष दुबे एवं नगर निगम के अध्यक्ष रिकुंज विज भी मौजूद थे ।
आम नागरिकों को शासन की योजनाओं तथा क्षेत्र में हुये विकास के कार्यों की जानकारी देने आयोजित की जारी रही विकास यात्रा के सिलसिले में आज पन्द्रहवें दिन रविवार को पाटन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर परिषद पाटन के वार्ड नम्बर ग्यारह से प्रारम्भ हुई विकास यात्रा में विधायक श्री अजय विश्नोई ने 34 सड़कों के पुनर्निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया । श्री विश्नोई ने विकास यात्रा की शुरुआत पौधारोपण कर की ।
विधान सभा क्षेत्र पनागर के ग्राम महगंवा (परतला) पहुँची विकास यात्रा के दौरान विधायक श्री सुशील कुमार तिवारी इंदु ने 5.34 लाख रुपये की लागत से तालाब निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया तथा 2.51 लाख रुपये के पाइप लाइन विस्तार कार्य को लोकार्पण किया । श्री तिवारी ने यहाँ आयोजित संवाद के कार्यक्रम ग्रामीणों को शासन की योजनाओं की जानकारी दी तथा हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिया ।
विधानसभा क्षेत्र जबलपुर उत्त र और विधानसभा क्षेत्र जबलपुर पूर्व में भी आज पंद्रहवें दिन पौधारोपण और कन्यासपूजन कर विकास यात्रा निकाली गई। विधानसभा क्षेत्र बरगी के विभिन्न गांवो में भी पंद्रहवें दिन विकास यात्रा जारी रही।