निसरपुर - ब्लाक के ग्राम ननोदा में 25 लाख की लागत से बना उप स्वास्थ्य केंद्र के लोकार्पण के एक दिन बाद ही ग्रामवासियों ने उप स्वास्थ्य केंद्र में निर्माण एजेंसी के द्वारा बरती गई लापरवाही
निसरपुर ब्लाक के ग्राम ननोदा में 25 लाख की लागत से बना उप स्वास्थ्य केंद्र के लोकार्पण के एक दिन बाद ही ग्रामवासियों ने उप स्वास्थ्य केंद्र में निर्माण एजेंसी के द्वारा बरती गई लापरवाही और घटिया निर्माण को लेकर अपनी आवाज बुलंद की है और कहा है कि उप स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण समीप के गांव में आई विकास यात्रा में करवा दिया अगर मौके पर आ कर करते तो हम जनप्रतिनिधियों को अवगत भी कराते वही इस मामले में जिले में बैठे अधिकारी अब मामला दिखाने की बात कह रहे हैं। ग्राम ननोदा में मध्यप्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण के लिए 2490000 की राशि जारी की थी इसके तहत हाउसिग बोर्ड के द्वारा एक निर्माण एजेंसी के माध्यम से यहा पर उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण करवाया गया है जिसका लोकार्पण समीप के गांव देशवालिया में विगत दिनों आई विकास यात्रा के दौरान जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया गया था।। गांव से बाहर कर दिया लोकार्पण - ग्राम के नरेंद्र बर्फ और रमेश कोटवाल ने बताया कि हमारे गांव में बने उप लोक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण समीप के ग्राम देशवालिया में विकास यात्रा के दौरान करवा दिया गया अगर विकास यात्रा हमारे गांव में आती तो हम जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों को उप स्वास्थ्य केंद्र में किस प्रकार गलत काम हुआ उसे अवगत दी कराते हैं पर यात्रा हमारे यहां आई नहीं और हमारे यहां बने उप लोक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण समीप के गांव में करा दिया।में संबंधित विभाग को अवगत कराता हूं - ग्राम ननोदा में उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण हाउसिंग बोर्ड के द्वारा किया जा रहा है इस बारे में मैं संबंधित विभाग के अधिकारियों को अवगत करा रहा हूं और मैं खुद जाकर मौके पर अस्पताल की स्थिति देखता हु - बी वास्केल उपयंत्री स्वास्थ्य विभाग धार
निर्माण एजेंसी से बात करता हु - आपने जो लापरवाही हो के बारे में अवगत कराया है उसे लेकर मैं अभी निर्माण एजेंसी से चर्चा कर मौके का मुआयना करता हूं - बीएल चौहान एसडीओ हाउसिंग बोर्ड धार