जिला जोधपुर

कच्ची झोपड़ी वाले परिवार को पक्की छत की आस पुरा वितिय वर्ष बिता लेकिन अभी तक नही मिला है चालु वर्ष का मकान बनवाने का लक्ष्य
बालेसर पंचायत समिति के समस्त ग्राम पंचायतो मे गत वर्ष का लक्ष्य शतप्रतिशत पुरा करने के बावजुद नही मिला है चालु वर्ष 2022-23  का लक्ष्य इसलिए कच्ची झोपड़ी वाले परिवारो को मकान बनवाने का सपना अधरझुल मे दिखाई दे रहा है दुधाबेरा के सरपंच खेमाराम जोया ने बताया की हमारी ग्राम पंचायत दुधाबेरा मे गतवर्ष 2021-22 मे ग्राम पंचायत को 18 मकान बनवाने का लक्ष्य दिया था जिसमे महज 5 माह मै सभी लाभार्थियो ने अपना मकान बनवा दिया था लेकिन चालु वर्ष 2022-23 का लक्ष्य नही मिलने वचिंत परिवारो को अभी तक मकान से वचिंत है साथ ही पक्की छत की आस जगाये बैठे है पचायत मै हर रोज वचिंत परिवारो का आना जाना रहता है तथा एक ही मांग करते है की हमे भी मकान दिलवाओ लेकिन नये लक्ष्य को लेकर किसी के पास जवाब नही है पचायत समिति मै पता करने पर  एक ही जवाब मिलता है की ऊपर से चालु वर्ष का लक्ष्य नही मिला है जब तक लक्ष्य नही मिलेगा तब तक नये मकान नही बनेगे सरपंच जोया ने बताया की चालु वर्ष मे महज 2 माह बसे है और लक्ष्य सरकार की तरफ से नही मिलने के कारण वचिंत परिवार व जनप्रतिनिधि भी असमझ की स्थिति मै है पंचायत समिति बालेसर क्षैत्र मै अनेक परिवार आज भी कच्ची झोपड़ी मे निवास कर रहे है सरकार को नये घर बनवाने के लक्ष्य के साथ वचिंत परिवारो को जोड़ने के लिए सर्वे करवाकर 2024 तक सभी को पके घर दिया जाए ताकि गरीब,बीपीएल,विकलांग,विधवा,व अनाथ बच्चो को पक्की छत का सपना पुरा हो सके कल हुई जिला परिषद की  साधारण सभा मै भी किसी जनप्रतिनिधि ने आवास के लक्ष्य को लेकर आवाज नही ऊठाई है 
 चालु वर्ष के लक्ष्य को जल्द से जल्द आवटिंत करते हुए नये मकान बनवाने का सपना गरीब परिवारो को पुरा करे व भारत के  प्रधानमंत्री का 2024 तक सभी को पक्की छत का सपना पुरा करने के लिए वचिंत परिवारो का सर्वे करते हुए वचिंत परिवारो को जोड़ा जाए
सरपंच खेमाराम जोया दुधाबेरा बालेसर जोधपुर