शहडोल - मेडिकल कॉलेज एवं अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से जारी रहें: कलेक्टर
चिकित्सकों की हड़ताल के मद्देनजर कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज एवं जिला चिकित्सालय किया निरीक्षण
मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा का न करना पड़े सामना, दिए निर्देश
शहडोल 17 फरवरी 2023- कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने आज चिकित्सकों के हड़ताल के मद्देनजर मेडिकल कॉलेज एवं जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े। इमरजेंसी सेवाएं अनवरत चालू रहे और आवश्यकता पड़ने पर एनएचएम के चिकित्सकों का सहयोग प्राप्त करें। साथ ही जिले में संचालित निजी चिकित्सालयों के चिकित्सकों की सेवाएं भी आपातकाल अवस्था में ली जाएं।
कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने शासकीय बिरसा मुंडा चिकित्सा महाविद्यालय शहडोल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और डीन मेडिकल कॉलेज एवं अधीक्षक मेडिकल कॉलेज को निर्देश दिए कि इमरजेंसी में आए मरीजों के साथ साथ भर्ती मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित