वारासिवनी। स्थानीय जय स्तम्भ चौक पर विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी, भारत विकास परिषद आदि संगठनों के द्वारा पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर 14 फरवरी 2019 को हुए हमले में शहीद हुए 40 जवानों को श्रद्धांजली अर्पित की गई। 
       इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिकों ने शहीद हुए 40 जवानों की चौथी पुण्यतिथि पर शहीदों के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया और अपनी  श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर भारत विकास परिषद के प्रांतीय महासचिव डॉ नीरज अरोरा ने कहा कि  4 साल पहले 14 फरवरी 2019 को पुलवामा मेंं सीआरपीएफ की टुकड़ी जा रही थी, जिस गाड़ी में बारूद भरा था, उसको आदिल अहमदडार नाम के आतंकवादी ने अपनी गाड़ी से आकर टक्कर मार दी। जिसके कारण हमारे 40 जवान शहीद हो गए। आज उनकी चौथी पुण्यतिथि हैं। यह इस्लामिक आतंकवाद के हिजड़ेपन का प्रतीक थी। जहां केसर की क्यारी  हुआ करती थी, वहां आतंकवादियों ने बारुद बोने का काम किया।
         उन्होंने कहा कि वह समझ रहे थे कि पंडित जवाहरलाल नेहरू के शांति के प्रतीक श्वेत कबूतर थे, इसीलिए भारत कोई विलाप नहीं करेगा। लेकिन हमारे जवानों की शहादत ने हमारी आत्मा को जगाया और 12 दिनों के बाद वह सभी आतंकवादियों को मार गिराया गया। मैं सभी जवानों को शत शत नमन करता हूं।
       इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष श्याम बोकड़े ने कहा कि आतंकी हमले में हमारे बहादुर जवान शहीद हुए थे, जिसकी जिम्मेदारी पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने ली थी। भारत के मजबूत इच्छाशक्ति वाले प्रधानमंत्री के निर्देश पर हमारे भारतीय सेना ने महज 12 दिनों में ही पार्क पर एयर स्ट्राइक करके जैस.ए. मोहम्मद के आतंकियों को ढेर कर शहीदों का बदला ले लिया।
        श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से नगर के गणमान्य नागरिक अनिल खंडेलवाल, सोनू जायसवाल, हरीश जैरथ, राजू गोयल, गिरधारी चिमनानी, संदीप रुसिया, भारत विकास परिषद से डॉक्टर नीरज अरोरा, प्रदीप श्रीवास्तव, राकेश सोनी, महेंद्र बिसेन, मनोज शांडिल्य, विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक भय्यु अग्रवाल, प्रचार प्रसार प्रमुख कैलाश कसार, दुर्गावाहिनी से मनीषा जायसवाल, रितु भगत, नगर अध्यक्ष श्याम बोकड़े, मोहित येरपुड़े, सुंदरम रूसिया, निहाल सिंह, शुभम शुक्ला, निहाल मिश्रा, अमन पटेल, सुमित मिश्रा, शिवम मिश्रा, शुभम शुक्ला, कुलदीप पारधी, विवेक  पटेल, विशाल मंडलवार, कुणाल पटेल, महेश पटेल, सीटू पटले, आदित्य भलावी, चिनेय उइके, अथर्व शुक्ला, प्रणय खरोले, यश सोनटके, आयुष खरौले, शशांक देशमुख, लोकेश एडे आदि उपस्थित रहे।
------------------------------------------------------