वारासिवनी - जागेश्वर शिव मंदिर से निकलेगी विशाल शिव बारात, महाकाल सेना द्वारा निकाली जायेगी भव्य बाइक रैली -----
वारासिवनी। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महाकाल सेना द्वारा महाशिवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर 18 फरवरी दिन शनिवार को विशाल बाइक रैली व श्री सार्वजनिक जागेश्वर शिव मंदिर समिति द्वारा शाम को शिव बारात निकाली जाएगी। जो पूरे नगर का भ्रमण करेगी। इस कार्यक्रम के लिए मंदिर समिति द्वारा भव्य तैयारियॉ की गई हैं। महाकाल की पिंडी का भव्य श्रंृगार किया गया हैं। महाकाल की पिंडी को फूलों से सजाया गया हैं, उन्हें शानदार मुकुट पहनाया गया हैं।
सुबह होगा जलाभिषेक व रुद्राभिषेक
इस विषय में महाकाल सेना के अध्यक्ष अभिषेक नेवारे ने बताया कि सुबह 6 बजे भगवान शिव का जल अभिषेक व रूद्राभिषेक किया जाएगा। उसके बाद महाकाल सेना द्वारा वॉर्ड नम्बर 14 स्थित जागेश्वर शिव मंदिर से सुबह 10 बजे विशाल बाइक रैली आतिशबाजी व डी जे की धुन पर निकाली जायेगी। जो जागेश्वर शिव मंदिर से प्रारंभ होकर शीतला माता मन्दिर, गोलीबारी चौक, आंबेडकर चौक, नेहरू चौक, बस स्टैंड, दीनदयाल चौक होते हुए पूरे नगर का भ्रमण करेगी। जिसके बाद दोपहर 1 बजे हवन पूजन किया जायेगा।
पंचमुखी शिव मंदिर में होगा शिव-पार्वती का विवाह-आकाश लोधे
श्री जागेश्वर शिव मंदिर समिति के सदस्य एवं महाकाल सेना के महासचिव आकाश लोधे ने बताया कि शाम 5 बजे जागेश्वर शिव मंदिर से भगवान शिव की बारात निकाली जायेगी। जो जागेश्वर शिव मंदिर से प्रारंभ होकर जैन मोहल्ला, गोलीबारी चौक, गॉधी चौक, दुर्गा मन्दिर, नेहरू चौक, आंबेडकर चौक होते हुए में मुख्य मार्ग पर स्थित पंचमुखी शिव मंदिर पहुॅचेगी। जहॉ भगवान शिव का माता पार्वती की साथ विवाह होगा। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भगवान शिव की झांकी व बैंड आकर्षण का केंद्र होगा।
19 फरवरी को होगा विशाल भंडारा
तत्पश्चात 19 फरवरी दिन रविवार को शाम 4 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन रखा गया हैं। जिसमें श्री सार्वजनिक जागेश्वर शिव मंदिर समिति के सदस्यों एवं महाकाल सेना के पदाधिकारी अंकित लिमजे, आशु मरठे, आशीष बागरे, आकाश लोधे, पारस बिसेन, शशांक अले, रितेश चौधरी, दीपक चौधरी, सागर मंदुलकर, अमन पटेल, गजेंद्र सहारे, शिवम बागरे, सत्यम सोनी, शुभम कोल्हे, ललित यादव, पवन देशमुख, सोनू सोनकुसरे, अनुज चौरसिया, आकाश हाडगे, लक्ष्मी सेंदरे, अंकित भंवरे, सृजन मिश्रा, प्रथम सोनी, अंकित नन्दनवार, कृष्णा तिवारी ने बड़ी संख्या में भक्तों से पहुॅचने की अपील की है।
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&