वारासिवनी - सांसद बिसेन ने नपा को दिए दो पानी टैंकर-----
भाजपा पार्षदों के वार्ड में विकास कार्य के लिए राशि देने में असमर्थता व्यक्त की सांसद बिसेन ने
वारासिवनी। तपती गर्मी से जनता पानी के लिए जूझते रहती है। भीषण गर्मी ने तालाब, कुँए सहित कई जगहों में जल संकट गहरा जाता है। ऐसी स्थिति में टैंकर से जल प्रदाय कर व्यवस्था को सुचारू रुप से जारी रखा जाता है। नगरीय निकाय द्वारा आवश्कता पडऩे पर टैंकर से भी जल की व्यवस्था बनाई जाती है। इसी समस्या को दूर करने के लिए बालाघाट-सिवनी लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉक्टर ढालसिंह बिसेन 17 फरवरी को वारासिवनी नगरपालिका पहुँचे। जहाँ उनके द्वारा टैंकर की कमी से जूझ रही वारासिवनी नगरपालिका को सांसद निधि से दो पानी के टैंकर प्रदान किए गए।
बिना पंडाल लगाए करा दिया कार्यक्रम
धूप हो या गर्मी हो या फिर बरसात हो, नगरपालिका ने अभी तक जितने भी कार्यक्रम किए हैं, बिना पंडाल के यहां कोई भी कार्यक्रम नहीं किया गया। मगर सांसद ढालसिंह बिसेन द्वारा सांसद निधि से नपा को दो पानी के टैंकर प्रदान किए जाने के अवसर पर नगरपालिका ने बिना पंडाल लगाए ही कार्यक्रम को सम्पन्न करवा दिया। वहीं धूप से बचने के लिए नपा के अधिकारी-कर्मचारी सहित भाजपाई भी इधर-उधर खड़े दिखाई दिए। जो कार्यक्रम में चर्चा का विषय बना रहा।
नपा अध्यक्ष दांदरे व सांसद बिसेन ने की टेंकरों की पूजा अर्चना
इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती सरिता मनोज दांदरे तथा सांसद ढालसिंह बिसेन द्वारा दोनों टेंकरों का पूजन किया गया और उन्हें माला पहनाई गई। इस अवसर पर टेंकरों में गुब्बारे बॉधकर उन्हें सजाया गया था। टेंकरों की पूजा अर्चना के बाद मिठाई का वितरण किया गया। उसके बाद फायर कर्मचारी द्वारा पानी के टेंकर से पाईप लगाकर पानी सप्लाई का परीक्षण किया गया।
यह रहे उपस्थित
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के सी बोपचे, नपा सीएमओ दिशा डहेरिया, नगरपालिका अध्यक्ष सरिता मनोज दान्दरे, उपाध्यक्ष सन्तोष प्रीति शिव, भाजपा नेता शैलेन्द्र सेठी, समीर बिसेन, पार्षद रीतू आलोक खरे, दीपा प्रवीण रूसिया, रुकमणी बिसेन, ललिता लोकेश ठाकरे, आशुतोष कोहाड़, नपा पूर्व अध्यक्ष आलोक खरे, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष दीप चौहान, पूर्व पार्षद प्रवीण रूसिया, लोकेश ठाकरे सहित भाजपाई मौजूद रहे।
सांसद ने विभागों की फाइलों का किया निरीक्षण
सांसद ढालसिंह बिसेन द्वारा नगरपालिका सीएमओ दिशा डहेरिया के चेम्बर में पहुँच कर उनसे चर्चा की। उन्होंने उनसे सभी विभागों की जानकारी के बाद कुछ फाइलों का निरीक्षण किया। वहीं कई विभागों की कमियॉ होने के कारण उन्हें जल्द निराकरण करने की बात कही गई।
राशि की कमी से वार्डो में काम कराने में असमर्थता प्रकट की सांसद ने
बैठक के दौरान भाजपा पार्षदों ने अपने वॉर्डों की समस्या बताते हुए सांसद ढालसिंह बिसेन को वार्डो में करवाये जाने वाले कामों के बारे में एक पत्र दिया। जिसके बाद सांसद ने राशि ना होने का हवाला देते हुए काम करवाने में अपनी असमर्थता व्यक्त कर दी। वहीं सासंद द्वारा नपा सीएमओ दिशा डहेरिया को भाजपा पार्षदों के वार्डो के कामों को जल्द करवाने का आदेश दिया।
प्रधानमंत्री आवास की होगी जॉच
सांसद ढालसिंह बिसेन से जब नगर में प्रधानमंत्री आवास योजना में की गई गड़बडिय़ों के बारे में पूछा गया, तो उनके द्वारा नपा के अधिकारियों से चर्चा करने के बाद कार्यवाही करने की बात कही गई।
निर्दलीय पार्षद कार्यक्रम में नहीं हुए शामिल
सांसद श्री बिसेन के नगरपालिका में टेंकर प्रदान करने के दौरान नगरपालिका के सभी कर्मचारी व अधिकारीगण उपस्थित रहे। लेकिन इस मौके पर कार्यालय परिसर में उपस्थित परिषद के निर्दलीय पार्षद एक कमरे में अलग बैठे रहे, वे लोग सांसद जी के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए।
-------------------------------------------------