देश की एकता व अखंडता के लिए संविधान महत्वपूर्ण- नरेन्द्र डोंगरे 

 स्थानीय शासकीय एस0एस0पी0 महाविद्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत ‘‘राष्ट्रीय एकता और अखंडता’’ पर महाविद्यालय के समस्त संकाय के छात्र/ छात्राओं द्वारा भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 
       इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने मॉ सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा मंच संचालन श्रीमती सरिता नागवंशी द्वार किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ0 आशीष कुमार द्वारा की गई। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ0 सरिता कोल्हेकर एवं नरेन्द्र कुमार डोंगरे, डॉ0 विनोद गजभिये, पंकज वाहने, श्रीमती नंदिनी टेंभरे, श्रीमती मोनिका सोनी एवं समस्त अतिथि विद्वान, जनभागीदारी शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। 
      कार्यक्रम में नरेन्द्र कुमार डोंगरे द्वारा देश की एकता और अखंडता के लिये संविधान को महत्वपूर्ण बताया गया। श्रीमती सरिता नागवंशी ने राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के लिये धर्म, जाति एवं राजनीति से परे होकर राष्ट्र के हित में कार्य करने की बात कही। 
       इसी प्रकार राष्ट्रीय एकता विषय पर छात्रों ने अपने विचार प्रस्तुत किये। जिसमें प्रवेश उके एम0ए0 तृतीय सेमेस्टर राजनीति विज्ञान, सुचित्रा कोल्हेटकर एम0ए0 तृतीय सेमेस्टर राजनीति विज्ञान, मोहित सूर्यवंशी बी0ए0 फाईनल, हर्षित बिसेन बी0एस0सी0 द्वितीय वर्ष, प्रदीप कुमार झिल्पे एल0एल0बी0 षष्टम सेमेस्टर ने अपने विचार प्रस्तुत किये। 
        अंत में श्रीमती सरिता नागवंशी द्वारा सभी का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई।
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&