वारासिवनी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत निकाली जा रही विकास यात्रा के तहत ग्राम लालपुर, उमरवाड़ा, कौलीवाड़ा एवं मेंहदीवाड़ा पहुंची। इस विकास यात्रा के दौरान मध्यप्रदेश पिछड़़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन, पूर्व विधायक डॉ योगेन्द्र निर्मल, भूतपूर्व विधायक ओमकार सिंह बिसेन, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती माया उइके, भाजपा किसान मोर्चा पूर्व मंत्री निरजंन बिसेन, जनपद पंचायत वारासिवनी पूर्व अध्यक्ष किशोर अमूले, पूर्व सरपंच प्रदीप शरणागत, मूरत सिंह पारधी, अजय बिसेन, नियाज अली, सोनू जैन, ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं अन्य अतिथिगण उपस्थित रहे। 
      विकास यात्रा के दौरान ग्राम लालपुर में पौधारोपण कि या गया एवं पात्र हितग्राहियों को पेंशन के स्वीकृति पत्र एवं आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया।  ग्राम उमरवाड़ा एवं कौलीवाड़ा में शासकीय शाला में पौधारोपण कर हितगाही मूलक योजनाओं का हित लाभ वितरण किया गया। 
     इसी प्रकार ग्राम मेंहदीवाड़ा में हितग्राहीमूलक योजनाओं में पात्र लोगों को हित लाभ वितरण किया गया। संबल योजना के अंतर्गत अन्त्येष्टि सहायता, पेंशन, आवासीय भूमि का पट्टा, लाडली लक्ष्मी का आश्वासन पत्र का वितरण किया गया।
       ग्राम मेंहदीवाड़ा में कुछ ग्रामीणों ने नशे में धुत होकर अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन के खिलाफ नारेबाजी की, वहीं निर्दलीय विधायक जिंदाबाद के नारे लगाए। जिससे रुष्ट होकर श्री बिसेन ने उन ग्रामीणों के खिलाफ पुलिस थाना वारासिवनी में रिपोर्ट भी लिखवा दी थी। लेकिन रात्रि में ही उनके समर्थकों व भाजपा नेताओं की समझाईस के बाद उन्होंने रिपोर्ट पर कार्यवाही करने पर जोर नहीं दिया। 
      इस विकास यात्रा में जनपद पंचायत वारासिवनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, तहसीलदार, जनपद पंचायत के सहायक परियोजना अधिकारी, सहायक यंत्री, ब्लॉक समन्वयक, उपयंत्री एवं अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा पारंपरिक वेशभूषा में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&