रुद्रांश दर्पण शिवपुरी: पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करी करते हुये आरोपी को दबोचा, पुलिस थाना अमोला द्वारा अवैध शराब, बियर, मय बलेनो गाडी कुल कीमत 7 लाख 78 हजार रुपये की जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार ।
रुद्रांश दर्पण शिवपुरी : पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड जी के द्वारा जिले मे अवैध गतिविधियों पर रोकर लगाने हेतु विशेष अभियान चलायाजाकर अवैध शराब, जुआ, सट्टा, अवैध मादक पदार्थों एवं आसामाजिक तत्वों द्वारा संचालित अवैध गतिवियों पर सतत कार्यवाही हेतु समस्त पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है । पुलिस अधीकक्षक शिवपुरी के निर्देशन, अति0पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मूले एवं एसडीओपी करैरा श्री शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमोला अमित चतुर्वेदी द्वारा अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करते हुये मुखबिर की सूचना पर से शराब तस्कर को मय कार के गिरफ्तार कर अवैध शराब जप्त करने मे सफलता हांसिल की है ।
थाना प्रभारी अमोला उनि अमित चतुर्वेदी को दौराने इलाका भ्रमण जरिये मुखविर द्वारा सूचना मिली की महुअर नदी पुल के पास गाडी क्रमांक MP33C9952 मे अवैध शराब ले जायी जा रही है । थाना प्रभारी अमोला द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम बनाकर वाहन चैकिंग लगाई गयी । वाहन चैकिंग के दौरान कुछ समय वाद उक्त कार आती दिखी जिसे हमराही फोर्स की मदद से रोकर पकड़कर आरोपी राजेन्द्र पुत्र हरभान लोधी उम्र 28 साल निवासी भयावन थाना भौंती जिला शिवपुरी के कब्जे से 12 पेटी ब्लैक फोर्ड बियर 6 पेटी देशी प्लेन शराब एक पेटी ब्लूचिप क्वार्टर कुल 19 पेटी, कुल शराब 207 लीटर मय बलेनो कार कुल कीमती 7 लाख 78 हजार रुपये की जप्त कर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की गयी ।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी अमोला अमित चतुर्वेदी, प्र.आर. राकेश सेंगर, प्र0आर0 हरदयाल जोशी, आर. शिवम यादव, आर संदीप राठौर, आर शिवम विश्वकर्मा, आर. रामलक्ष्मन मधुरिया, आर. नीतेन्द्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।