विकास यात्रा के दौरान जनपद पंचायत मझौली के अंतर्गत ग्राम खुडावल नवीन में सांसद श्री सिंह एवं विधायक श्री विश्नोई ने 21 लाख 49 हजार की लागत से बने अमृत सरोवर तालाब का लोकार्पण किया । वहीं देवनगर खिन्नी (तिंदनी) मुरैठ मार्ग में हिरन नदी पर बने 8 करोड़ 43 लाख रुपये से बने पुल का भी विधायक श्री विश्नोई ने लोकार्पण कर क्षेत्र के ग्रामीणों को बड़ी सौगात दी । उन्होंने ग्राम कंजई में भी जल जीवन मिशन के तहत नलजल योजना का लोकार्पण किया । इस दौरान आयोजित जनसभाओं में हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत हितलाभों का वितरण भी किया गया ।