उच्च शिक्षा विभाग म.प्र. शासन के आदेशानुसार राज्य स्तरीय नेक प्रकोष्ठ म.प्र. की अनोखी पहल “श्री अन्न महोत्सव” के अंतर्गत शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालाघाट में दिनांक 15 फरवरी 2023 को व्याख्यान प्रतियोगिता का आयोजन दोपहर 12.00 बजे से 2.00 बजे तक कक्ष क्रमांक 05 में किया गया हैं। जिसका शीषर्क “मोटे अनाज (कुटकी, कोदो, बाजरा, ज्वार) के संदंर्भ में कृषि का महत्व” रखा गया था।
इस व्याख्यान प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया । इस व्याख्यान के माध्यम से मोटे अनाज के संदर्भ में कृषि का महत्व बताते हुये मोटे अनाज मधुमेह जैसी बीमारी की रोकथाम के लिए बहुत कारगर हैं। इस उद्देश्य से यू.एन.ए. ने वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मोटे अनाज का वर्ष घोषित किया है। इस व्याख्यान प्रतियोगिता में कुल 46 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया । जिसमें क्रमश: छात्र हर्ष साहू बी.एस.सी तृतीय वर्ष ने प्रथम स्थान, सौम्या पन्द्रे बी.एस.सी प्रथम वर्ष ने द्वितीय तथा अंशिका नागवंशी बी.ए. प्रथम वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता के उपरांत प्रतियोगिता की संयोजिका डॉ. आशा गोहे सहायक प्राध्यापक, श्री आनंद सिंह पारधी सहायक प्राध्यापक, डॉ. गीतेश पटले ने इस शीर्षक पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया।