उदयपुरा विधानसभा के कुचवाडा में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रभाबाई पटेल तथा पूर्व विधायक श्री रामकिशन पटेल द्वारा कन्यापूजन और दीप प्रज्जवलन कर विकास यात्रा का शुभारंभ किया। यह विकास यात्रा कुचवाडा से प्रारंभ होकर खुरशुरू,  रौंसरा, धौलपुर, नोनियाबरेली, पिपलियाकेवट, किशनपुर होते हुए अन्य ग्रामों में पहुंची। ग्राम कुचावाडा में शासकीय चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य अमले द्वारा शिविर लगाकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण तथा उपचार भी किया गया। 
 विकास यात्रा के दौरान ग्रामों में आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि, किसान कल्याण योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित शासन की विभिन्न योजनाओं तथा विकास कार्यों के बारे में नागरिकों को जानकारी दी गई। जनप्रतिनिधियों ने अनेक हितग्राहियों को जनकल्याणकारी योजनाओं के हितलाभ स्वीकृति पत्र वितरित किए और आंगनवाड़ी हेतु सामग्री देने वाले नागरिकों को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।