रतलाम - विकास_यात्रा के दौरान जल संरक्षण के लिए शपथ ली गई----
16 फरवरी 2023/ विकास यात्रा के दौरान गुरुवार को सैलाना विकासखंड के ग्राम बरडा में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय जल मिशन के तहत कैच द रेन जल जागरुकता अभियान को बढ़ावा देने एवं लगातार कम हो रहे भू जलस्तर बढ़ाने के लिए वर्षा जल के संचयन व उपलब्ध जल का विवेकपूर्ण उपयोग करने के लिए पूर्व जनपद अध्यक्ष सैलाना श्री नारायण मईडा ने जल शपथ दिलाई।
इस अवसर पर विकास यात्रा प्रभारी, सांसद प्रतिनिधि डॉ. विजय चारेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री केशुराम निनामा, जनपद अध्यक्ष सैलाना श्रीमती कैलाशीबाई चारेल, श्री श्याम धाकड़, श्री भूपेंद्रसिंह जायसवाल, मीडिया प्रभारी श्री शैतानसिंह पटेल, विकासखंड अधिकारी जनपद सीईओ सैलाना श्री गोवर्धन मालवीय, सहायक यंत्री पीएचई श्री नरेश कुवाल, श्री वी.के. गुप्ता, श्रीमती पारुल जैन, जिला जल सलाहकार श्री आनंद व्यास, श्री दिनेश बारोट, श्री राजेंद्र पाल, ग्रामीणजन, स्कूली छात्र-छात्राएं आदि उपस्थिति थे।