कार्यवाही में 2 ट्रेक्टर ट्राली तथा 2 डम्पर को जप्त कर पुलिस अभिरक्षा में रखा
----------
      जिले में परिवहन विभाग द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में कार्यवाही करते हुए जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती जया वसावा द्वारा दल के साथ देवास जिले के कन्नौद एवं बिजवाड़ रोड़ पर चैकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग के दौरान ओव्हरलोड वाहनों पर प्रभावी कार्यवाही की गई। वाहनों की चैकिंग के दौरान बिना नम्बर प्लेट एवं ट्रेक्टर ट्रॉली में परिवर्तन के विरूद्ध जाँच की गई है। चैकिंग के दौरान 13 वाहनों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही कर 22 हजार रूपये का शमन शुल्क वसूल किया गया। कार्यवाही में 2 ट्रेक्टर ट्रालियों तथा 2 डम्पर को जप्त कर पुलिस अभिरक्षा में रखा गया।

     जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती जया वसावा ने बताया कि चैंकिंग कार्यवाही जिले में निरन्तर जारी है। चैकिंग के दौरान समस्त वाहन स्वामियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपनी-अपनी वाहनों के वैध दस्तावेज वाहन के साथ रखकर तथा निर्धारित क्षमता से नियमानुसार माल का परिवहन करके ही अपनी वाहनों का संचालन करें, अन्यथा उनके विरूद्ध नियमानुसार चालानी कार्यवाही की जायेगी।