खून की कमी दूर करने के लिए बाजार में महंगे फल है तो खेत में उपजाए
---
अगले माह से लाडली बहना योजना में माताओं को 1-1 हजार रुपये
---
बिजलगांव विकास यात्रा में कलेक्टर हुए ग्रामीणों से रूबरू
---
खरगोन विधानसभा की यात्रा गुरुवार को बिजलगांव पहुँची। यहां कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा शामिल हुए और करीब 1ः30 घण्टे तक ग्रामीणों से रूबरू होकर योजनाओं की जानकारी दी तथा गांव की समस्याओं के बारे में जाना। ग्रामीणों को बिजलगांव में हुए विकास कार्य और विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को मिले लाभ की सूची बताई गई। कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि शासन प्रदेश के नागरिको के स्वास्थ्य के लिए बहुत बड़ी राशि खर्च करती है। आप लोग सिर्फ एक टीका लगवाने से बचते है जबकि एक टीका ही स्वास्थ्य की रक्षा करता है। कलेक्टर श्री वर्मा महिलाओं से कहा कि खून की कमी हरी पत्तेदार सब्जियां दूर करती है। साथ ही फल भी। इसके फल बाजार में महंगे होने से खरीद नहीं पाते है तो अपने खेतों में उपजा सकते है। केवल एक पेड़ ही कई फल देता है परिवार के लिए पर्याप्त होता है। कलेक्टर श्री वर्मा ने महिलाओं से कहा कि अगले माह से प्रदेश शासन नवीन योजना लाडली बहना के तहत 1-1 हजार रुपये प्रति माह प्रदान करेगी। इसकी तैयारी कर ले। इस दौरान जनपद सीईओ श्री आरिफ़ खान सहित यात्रा के नोडल अधिकारी सहायक आयुक्त श्री प्रशांत आर्य व अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

गांव में नशामुक्त अभियान चलाओ नहीं तो पीढ़ी प्रभावित होगी

कलेक्टर श्री वर्मा ने बड़ी संख्या में मौजूद महिलाआंे और युवाओं से कहा कि गांव में नशामुक्ति अभियान चलाए और गांव में शराब बंद कराये। इससे वर्तमान और आने वाली पीढ़ी को जरूर लाभ होगा।

बिजलगांव में ये हुए विकास के कार्य

विकास यात्रा के दौरान यात्रा के उद्देश्य और गांव में हुए विकास कार्याे के बारे में बताया गया। यहाँ पीएम किसान सम्मान निधि से गांव के 40 किसानों को 8.40 लाख रुपये और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना केके किसानों को 2.28 लाख रुपये प्रदान किये गए है। इसके अलावा उद्यानिधि विभाग की ड्रिप सिंचाई योजना से 22 किसानों को 2 लाख 10 हजार रुपये का लाभ दिया गया है। बिजलगांव में 122 परिवारों को खाद्यान्न पर्ची और 55 को पेंशन योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। संबल योजना में 9 लाभान्वितों को 435000 राशि प्रदान की गई है। जल जीवन मिशन अंतर्गत 25 लाख 84 हजार रुपये से कार्य चल रहे है। 17 नागरिकों को पीएम आवास दिए है। 611 के आयुष्मान कार्ड बने है। मातृ वंदना योजना में 30 हितग्राही लाडली लक्ष्मी के 10 हितग्राहियो को लाभ दिया गया है।