आगर विधानसभा क्षेत्र के 11 गांवों में निकाली विकास यात्रा

     आगर- मालवा 16 फरवरी। जिले में 5 फरवरी से निरंतर विकास यात्रा गांवों एवं शहरों को कवर करते हुए निकाली जा रही है। विकास यात्रा के माध्यम से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनतक पहुंचाया जा रहा है। 
आगर विधानसभा क्षेत्र में 16 फरवरी को विकास यात्रा ग्राम आमला, महुडिया, मोयाखेड़ा, सालरी, लक्ष्मीखेड़ा, बापचा, कराडिया, पांचारूण्डी, काशीबर्डिया, तोलाखेड़ी, अहिरबर्डियों में निकाली गई। विकास यात्रा के दौरान गांवों में जगह-जगह ग्रामीण महिलाओं द्वारा कलश यात्राएं निकाली गई तथा क्लस्टर स्तर पर सभाओं का आयोजन कर उपस्थित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने शासन की जनकल्याण एवं हितग्राही मूलक योजनाओं के बारे में जानकारी आमजन को दी तथा मंच से लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण-पत्र, संबल योजना के कार्ड एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत हितलाभ का वितरण किया। गांवों में प्रधानमंत्री आवास योजना में नवनिर्मित आवासों में हितग्राहियों को गृह प्रवेश करवाया गया। 
विकास यात्रा में जिला पंचायत अध्यक्ष मुन्नबाई चौहान, पूर्व विधायक गोपाल परमार, पूर्व विधायक लालजीराम मालवीय, पूर्व विधायक रेखा रत्नाकर, जिलाध्यक्ष चिन्तामण राठौर, गोविंद सिंह बरखेड़ी, भेरूसिंह चौहान,  ओम मालवीय सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए, जिन्होंने सभाओं को सम्बोधित कर विस्तार से शासन की योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी।