वारासिवनी - मुरझड़ के लापता दो नाबालिग बच्चों को पुलिस ने खोजा घूमने गए थे भोपाल----
मंगलवार 14 फरवरी को ग्राम पंचायत मुरझड़ से लापता हुए दो नाबालिग बच्चो को पुलिस ने खोज लिया है। यह दोनों बच्चे भोपाल घूमने के लिए चले गए थे और वहॉ से वापस आने पर पुलिस ने इन्हें वारासिवनी में घूमते हुए खोज लिया।
विदित हो कि अपने घर से स्कूल जाने निकले ग्राम मुरझड़ निवासी निखिल पिता कोमेंद्र घोडेश्वर उम्र 14 वर्ष व उसका स्कूल का मित्र सुजीत पिता योगराज गौतम उम्र 14 वर्ष दोनों स्कूल जाने के लिए साइकिल से निकले थे। जो समय पर स्कूल भी नहीं पहुँच पाए थे। शाम तक जब दोनों बच्चे घर नहीं पहुॅचे, तब उनके परिजनों ने उनकी पूछताछ प्रारंभ की और नहीं मिलने पर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
जिस पर पुलिस की खोजबीन में पता चला था कि दोनों बच्चे वारासिवनी में एक साइकिल दुकान पर अपनी साइकिल रखकर चले गए थे। तत्पश्चात पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों ही नाबालिग बच्चों को वारासिवनी रेल्वे स्टेशन की ओर जाते हुए देखा गया था। जिससे अनुमान लगाया था कि वह ट्रेन में बैठकर गए होगे। वहीं परिजनों को आशंका थी कि भोपाल में ग्राम मुरझड़ के कुछ लडक़े पढ़ाई करने के लिए गए हुए हैं, जो इन बच्चों के परिचित हैं। तो वहॉ गए होगे।
जिसके बाद पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए 2 दिनों के भीतर ही दोनों बालकों को ढूॅढ कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। थाना प्रभारी शंकरसिह चौहान ने बताया कि बच्चों से पूछने पर उन्होंने बताया कि हम घूमने के लिए भोपाल चले गए थे। पूछताछ के बाद दोनों ही बच्चों को उनके परिवार वालों को सौंप दिया गया हैं।