पुलिस थाना रामपायली अंतर्गत ग्राम अमई के हनुमान वाटिका के पास एक डम्पर के सामने के चके के हिस्से में कार के घुस जाने से ग्राम पंचायत अमई के सरपंच रवि देशमुख की घटनास्थल पर मौत हो गई और उनके साथी प्रमोद बोरकर गंभीर रुप से घायल हो गए। वहीं डम्पर के एक दुकान में घुस जाने से दुकानदार व वहॉ खड़ा हुआ एक बालक भी घायल हो गया। तीनों घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय बालाघाट भेजा गया हैं। 
अमई के हनुमान वाटिका चौक पर घटी दुर्घटना
     जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत अमई के सरपंच रवि देशमुख अपने मित्र प्रमोद बोरकर को मिरगपुर से लेकर रामपायली की ओर आ रहे थे। जब वह ग्राम अमई के हनुमान वाटिका चौक के पास पहुॅचे। तभी भजियादंड की ओर से आ रहा एक खाली डम्पर रामपायली-गर्रा चौकी मुख्य मार्ग पर गया, जिसे अचानक सामने देखकर डम्पर चालक रवि देशमुख अपने वाहन पर से नियंत्रण खो बैठे और कार सीधे डम्पर के सामने क चके के अंदर घुस गई। वहीं इस घटना में डम्पर भी कार को घसीटते हुए सडक़ किनारे लगी एक दुकान में घुस गया। 
सरपंच देशमुख की हुई मौत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य बोरकर सहित 3 घायल
     इस दुर्घटना में कार चालक रवि देशमुख की घटनास्थल में ही मौत हो गई और जिला पंचायत बालाघाट केपूर्व सदस्य प्रमोद बोरकर गंभीर रुप से घायल हो गए। वहीं डम्पर के दुकान में घुसने से वहॉ बैठा हुआ ग्रामीण और दुकान में खड़ा हुआ एक युवक भी बुरी तरह से घायल हो गए। तीनों घायलों को 108 एम्बुलेंस वाहन से जिला चिकित्सालय बालाघाट उपचार के लिए भेजा गया हैं।
जेसीबी की मदद से निकाली गई कार
      इस घटना की जानकारी मिलने पर रामपायली पुलिस थाने के अधिकारीगण तत्काल घटनास्थल पर पहुॅचे। जहॉ पर उन्होंने जेसीबी की मदद से डम्पर के अंदर फॅसी हुई कार को बाहर निकलवाया। वहीं ग्राम पंचायत अमई के सरपंच रवि देशमुख के शव का पंचनामा कार्यवाही उपरांत पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया हैं।
पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा-सुनील बरोनिया
इनका कहना हैं:-
    ग्राम अमई के हनुमान वाटिका चौक में भजियादंड की ओर से आ रहे एक डम्पर के सामने के हिस्से में ग्राम टेकाड़ी की ओर से आ रही कार के घुस जाने से उसमें सवार अमई सरपंच रवि देशमुख की मौत हो गई। कार में सवार प्रमोद बोरकर घायल हो गए और डम्पर की चपेट में आने से दो अन्य लोग घायल हो गए हैं। शव का रामपायली अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया हैं। सभी घायलों का इलाज बालाघाट में चल रहा हैं।
 सुनील बरोनिया थाना प्रभारी रामपायली। 
--------------------------------------------------------