रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर व युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित कृषि महाविद्यालय मुरझड़ फार्म वारासिवनी बालाघाट की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय विशेष शिविर का शुभारम्भ ग्राम पंचायत नेवरगाँव वा में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत नेवरगॉव वा की सरपंच श्रीमती डिलेश्वरी प्रमोद हनवत, कृषि महाविद्यालय के प्रभारी अधिष्ठता डॉ घनश्याम देशमुख रहें।
       कार्यक्रम की शुरूआत सर्वप्रथम युवाओं के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद के छाया चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ शैलेन्द्र भलावे ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 दिवसीय विशेष शिविर का मुख्य उद्देश्य युवाओं में सामाजिक दायित्व, चेतना, स्वप्रेरित अनुशासन के साथ श्रम के प्रति सम्मान की भावना उत्पन्न करना है। 
   उन्होंने बताया कि इस 7 दिवसीय विशेष शिविर में प्रतिदिन सुबह 6 बजे ग्राम भ्रमण, प्रभात फेरी, शिविर के आवश्यक सामाजिक कार्य व दोपहर में बौद्धिक परिचर्चा के कार्यक्रम संचालित किये जाएगे। यह शिविर में 20 फरवरी 2023 तक ग्राम नेवरगाँव वा में संचालित रहेगा। 
      कार्यक्रम में कृषि महाविद्यालय मुरझड़ के सहायक छात्र कल्याण अधिकारी डॉ शरद बिसेन, शिविर के सहायक कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुनील रजक, डॉ सोमनाथ सरवदे, कमलेश्वर गौतम व समस्त छात्र छात्राओं के साथ-साथ ग्राम पंचायत के सभी प्रतिनिधिगण व ग्रामीण उपस्थित रहे।
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&