कृषि विज्ञान केन्द्र वैज्ञानिक वैज्ञानिक डॉ. एस. के. तिवारी व डॉ. सर्वेश कुमार ने ग्राम चारखेड़ा, बरकला, सोहागपुर, मान्याखेड़ी, भाटपरेटिया में चना व गेंहूँ फसलों का निरीक्षण किया तथा किसानों को वर्तमान में कीट रोग प्रबंधन की जानकारी दी।  भ्रमण के दौरान चना, गेहूँ आदि रबी फसलों मे कहीं कहीं जड़ सड़न, जड़माहू रोग का प्रकोप देखा गया। कृषि वैज्ञानिकों ने गेहूँ या चने मे रोग प्रबंधन के लिए टेबुकोनोजाल$सल्फर 500 ग्राम प्रति एकड़ अथवा ट्राईफ्लोक्सिस्टरोबिन $टेबुकनोजोल 100 ग्राम प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करने के लिए किसानो को सलाह दी। उन्होने इल्ली कीट या जड़ माहू के प्रारम्भिक प्रबंधन के लिए क्विनोलफस25 ई सी प्रति 600 मि.ली. प्रति एकड़ अथवा इमामेंक्टिन प्रति 80 ग्राम प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करने की सलाह दी।