बड़वानी - महामहिम राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल का हुआ बड़वानी आगमन-----
बड़वानी 15 फरवरी 2023 प्रदेश के महामहिम राज्यपाल से मंगू भाई पटेल का बुधवार की दोपहर में बड़वानी में आगमन हो गया है। महामहिम राज्यपाल का डीआरपी लाइन बड़वानी में बने हेलीपैड पर स्वागत लोकसभा सांसद श्री गजेंद्र सिंह पटेल, कलेक्टर डॉ राहुल फटिंग, पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला, एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर, एसडीएम पानसेमल श्री जितेंद्र पटेल, नगर पालिका बड़वानी अध्यक्ष श्रीमती अश्विनी चौहान सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं शासकीय अधिकारियों ने किया।
उल्लेखनीय है कि महामहिम राज्यपाल 15 फरवरी की रात्रि विश्राम सर्किट हाउस बड़वानी में करेंगे । 16 फरवरी को महामहिम राज्यपाल शहीद भीमा नायक महाविद्यालय बड़वानी में सुशीला देवी उमराव सिंह पटेल सेवा संस्थान द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर एवं सिकल सेल एनीमिया जांच परीक्षण शिविर में भाग लेकर सिकल सेल पॉजिटिव व्यक्तियों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं टीबी मरीजों को पोषण आहार का वितरण करेंगे।