उदयपुरा विधानसभा के खरगोन में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रभाबाई पटेल तथा पूर्व विधायक श्री रामकिशन पटेल द्वारा कन्यापूजन और दीप प्रज्जवलन कर विकास यात्रा का शुभारंभ किया। यह विकास यात्रा खरगोन से प्रारंभ होकर अहमदपुर, जामगढ़, सेनकुआ होते हुए अन्य ग्रामों में पहुंची। विकास यात्रा के दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं तथा विकास कार्यों के बारे में नागरिकों को जानकारी दी गई। जनप्रतिनिधियों ने अनेक हितग्राहियों को जनकल्याणकारी योजनाओं के हितलाभ स्वीकृति पत्र वितरित किए और आंगनवाड़ी हेतु सामग्री देने वाले नागरिकों को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।