15 फरवरी 2023/ विकास यात्रा के दौरान बुधवार को रतलाम जिले के विकासखंड के ग्राम कुंवरपाड़ा में जल जीवन मिशन की 49 लाख रुपए की लागत से निर्मल जल योजना का लोकार्पण जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. विजय चारेल, जनपद अध्यक्ष श्रीमती कैलाशी बाई चारेल, श्री शंभू सिंह गणावा, श्री भूपेंद्र जायसवाल, सीईओ जनपद पंचायत श्री गोवर्धन मालवीय, ग्राम सरपंच श्री समरथ भाबर आदि उपस्थित थे।

ग्राम पंचायत कांगसी के ग्राम कुंवरपाड़ा को मिली नल जल योजना की सौगात से गांव के लगभग 100 से अधिक परिवारों को अपने घर पर ही जल की सुविधा मिल रही है। ग्रामीणों ने सुविधा के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में पीएचई के सहायक यंत्री श्री नरेश कुवाल, जिला जल सलाहकार श्री आनंद व्यास, जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी श्री महेश चौबे भी उपस्थित थे।