कलेक्टर श्री दुबे ने विकास यात्राओं के प्रभावी और सुव्यवस्थित क्रियान्वयन हेतु अधिकारियों को सौंपे दायित्व
जिला रायसेन
जिले में हुए विकास कार्यो की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए 05 फरवरी से जिले के ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में विकास यात्राएं निकाली जाएगीं। इन विकास यात्राओं का उद्देश्य विभिन्न विकास गतिविधियों एवं उपलब्धियों को जनता के साथ साझा करना और विकसित मध्यप्रदेश के निर्माण के उद्देश्य से नए विकास कार्यो की आधारशिला रखना है। कलेक्टर श्री अरविंद दुबे द्वारा जिले में विकास यात्राओं के प्रभावी, सुव्यवस्थित एवं समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए दायित्व सौंपे गए हैं। जारी आदेश के तहत विकास यात्राओं के लिए अपर कलेक्टर श्री आदित्य रिछारिया को नगरीय क्षेत्रों का जिला स्तरीय नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत सीईओ श्री पीसी शर्मा को ग्रामीण क्षेत्रों का जिला स्तरीय नोडल अधिकारी बनाया गया है।
इसी प्रकार पीओ डूडा श्री राजेन्द्र सिंह को नगरीय क्षेत्रों के लिए एवं प्रभारी अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रवीण झोपे को ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जिला स्तरीय सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनके अतिरिक्त सभी एसडीएम को अनुभाग स्तरीय नोडल अधिकारी बनाया गया है। जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री कल्याण सिंह राजपूत को समन्वय अधिकारी तथा अभियान से संबंधित समस्त जानकारियों, पत्र एवं प्रपत्रों के आदान-प्रदान संबंधी दायित्व सौंपा गया है।