अशोकनगर - विकास यात्रा क्षेत्र में विकास के खोल रही द्वार– राज्यमंत्री श्री यादव मुंगावली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में पहुंची विकास यात्रा --
विकास यात्रा क्षेत्र में विकास के द्वार खोल रही है । प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पूरे प्रदेश में चलाई जा रही विकास यात्रा का मुख्य उद्देश्य शासन द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाया जा रहा है। साथ ही विकास कार्यो की सौगातें क्षेत्र के विकास के लिए दी जा रही है। यह बात लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री श्री बृजेंद्र सिंह यादव ने बुधवार को विकास यात्रा के दौरान मुंगावली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों के भ्रमण के अवसर पर व्यक्त किए। विकास यात्रा में क्षेत्रीय सांसद डॉ. के.पी यादव ने शामिल होकर ग्रामीणों की समस्या को सुना। साथ ही केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जनहितैषी योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया।
राज्यमंत्री श्री यादव ने कहा कि विकास यात्रा हर वर्ग के विकास को लेकर ग्रामीणों के द्वार आई है। इस यात्रा से शासन की जन-कल्याणकारी योजनाओं और नीतियों से आमजनो को लाभान्वित कराया जा रहा है। विकास यात्रा के दौरान विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी जा रही है। साथ ही आमजन से प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही कराकर निराकरण कराया जा रहा है।विकास यात्रा के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में अनेकों सौगातें प्रदान की जा रही हैं। विकास यात्रा के दौरान सामुदायिक स्वच्छता परिसर की सौगात से ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति विशेष संदेश दिया जा रहा है। इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण होने से समीपस्थ ग्रामों में स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं। जिससे ग्रामीणों को निशुल्क बेहतर उपचार मिल सके। उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर निर्माण की सौगात से ग्रामीणों को आय के स्रोत के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र का जलस्तर एवं सिंचित भूमि का लाभ मिल रहा है। पक्की सड़कों की सौगातों से एक गांव से दूसरे गांव के रास्ते को आसान किया जा रहा है ।
जल संरक्षण का दिया जा रहा है संदेश
विकास यात्रा विकास यात्रा के दौरान राज्य मंत्री श्री यादव द्वारा विभिन्न ग्रामों में निकाली जा रही जल कलश यात्रा में पूजन अर्चन कर ग्रामीणों को जल संरक्षण के प्रति संदेश दिया जा रहा है।
विकास यात्रा के दौरान विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास
ग्राम ढुडेर 3.86 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक स्वच्छता परिसर का लोकार्पण किया। इस दौरान विभिन्न ग्रामों में लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।