झाबुआ - हाइड्रोजन सिलेंडरों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा जिसमें लगातार तीन ब्लास्ट हुवे-----
सूचना मिलते ही डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट के हमरा है 5 एसडीआरएफ व 5 होमगार्ड तथा दो सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स की टीम 3ः00 बजे के लगभग घटनास्थल पर पहुंची
झाबुआ 15 फरवरी, 2023। 15 फरवरी 2023 को झाबुआ जिला मुख्यालय से 65 किलोमीटर दूर पेटलावद बदनावर रोड पर सारंगी चैकी से 5 किलोमीटर आगे चैकी मुड़ी चैराहे पर हाइड्रोजन सिलेंडरों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक में एक ड्राइवर ही था। जो ब्लास्ट होने के पहले सुरक्षित निकल गया। इसके बाद लगातार तीन ब्लास्ट हुए। एसडीओपी पेटलावद द्वारा 2ः00 दोपहर सूचना दी गई। सूचना मिलते ही डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट के हमरा है 5 एसडीआरएफ व 5 होमगार्ड तथा दो सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स की टीम 3ः00 बजे के लगभग घटनास्थल पर पहुंच गई। घटनास्थल पर रोड को दोनों तरफ से बंद कर दिया गया है आसपास के गांव में सूचना करा दी गई है कि कोई चूल्हे आदि ना जलाएं। एरिया पूरी तरह गार्डन कर दिया गया तथा नागदा तथा भरूच गुजरात से विशेषज्ञों की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। घटना पूरी तरह नियंत्रण में है।