वारासिवनी - बिना अनुमति कार्यक्रम करने व बिजली लेने के नाम पर बच्चों के कार्यक्रम को करवाया बंद------
नपा अधिकारियों व पार्षदों ने बिजली कनेक्शन काटा, कुर्सियॉ जप्त करने का किया प्रयास
मामला नन्हें-मुन्ने बच्चों के गीत-नृत्य के मेगा फाईनल के आयोजन का
वारासिवनी। नगरपालिका परिषद वारासिवनी में पदासीन निर्दलीय पार्षदों सत्ता के मद में चूर होकर स्थानीय इंडोर स्टेडियम के सामने परिसर में होने वाले बच्चों के कार्यक्रम नृत्य व गीत के कार्यक्रम को राजनीतिक कार्यक्रम का नाम देते हुए बिना अनुमति कार्यक्रम आयोजन करने व विद्युत कनेक्शन लेने का आरोप लगाते हुए बिना किसी नोटिस के नगरपालिका के अधिकारियों के माध्यम से जहॉ बिजली कनेक्शन कटवा दिया गया, वहीं कार्यक्रम के लिए रखी गई कुर्सियों को भी जप्त करने की कार्यवाही करने का प्रयास किया गया। जिससे एक ओर जहॉ नृत्य व गीत के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आए हुए सैकड़ों बच्चे व उनके पालक निराश व हतोत्साहित हुए, वहीं नगरपालिका की इस कार्यवाही के प्रति नागरिकों में आक्रोश भी देखा गया।
सीएमओ ने दी थी मौखित अनुमति
उल्लेखनीय हैं कि स्थानीय रानी अवन्ती बाई स्टेडियम के समीप बने हुए इंडोर स्टेडियम के सामने नगर के नन्हें-मुन्ने व बड़े बच्चों की कला को निखारने व नागरिकों के समक्ष प्रस्तुत करने के उद्देश्य से एंकर सुशील गनवीर द्वारा नृत्य व गीत का मेगा फाईनल आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम के लिए श्री गनवीर द्वारा बाकायदा नगरपालिका परिषद वारासिवनी में आवेदन भी लगाया गया था और सीएमओ दिशा डहेरिया से चर्चा की गई थी। जिस पर सीएमओ दिशा डहेरिया ने उन्हें मौखिक रुप से कार्यक्रम की अनुमति प्रदान कर दी थी।
उपयंत्री मोटवानी, पार्षद व नपा कर्मचारियों ने काटी बिजली
लेकिन जब सोमवार की रात में नृत्य व गीत के सांस्कृतिक कार्यक्रम की पूरी तैयारियॉ हो गई और इंडोर स्टेडियम के सामने मंच बनकर तैयार हो गया, कुर्सियॉ लग गई और रात्रि लगभग 8 बजे कार्यक्रम में भाग लेने वाले नन्हें-मुन्ने बच्चे व उनके पालक तथा नगर के गणमान्य नागरिक आकर बैठ गए। उसी समय नपा के उपयंत्री सुमित मोटवानी व नपा के कर्मचारी कुछ पार्षदों के साथ पूरे लाव लश्कर के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुॅच गए और बिना अनुमति के कार्यक्रम करने व इंडोर स्टेडियम से बिजली कनेक्शन लेने की बात कहते हुए कार्यक्रम स्थल की बिजली काट दी। उसके साथ ही कार्यक्रम स्थल पर रखी हुई कुर्सियों व अन्य सामानों को जप्त करने की कार्यवाही शुरू कर दी।
पार्षदों से अतिथियों व आयोजकों की हुई बहस
नगरपालिका के अधिकारी व कर्मचारियों की इस कार्यवाही से कार्यक्रम में व्यवधान पैदा हो गया। जिसके बाद आयोजक सुशील गनवीर द्वारा तत्काल विद्युत मंडल से बिजली के लिए टी सी कनेक्शन की व्यवस्था की गई। लेकिन इस बीच आयोजक, कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों की नगरपालिका के अधिकारियों व पार्षदों के साथ में गरमागरम बहस शुरु हो गई। इस बीच पूर्व पार्षद सुनील पिपरेवार ने जब नियमों का हवाला देते हुए नपा के पार्षदों से चर्चा शुरु की, तो फिर कुछ ही देर में उनकी बोलती बंद हो गई।
एसडीएम ने नगर निरीक्षक को भिजवाया
वहीं मामले को बढ़ता हुआ देख कार्यक्र्रम में अतिथि के रुप में आए हुए भाजपा नेताओं ने एसडीएम को फोन लगाकर वस्तु स्थिति की जानकारी दी। जिसके बाद एसडीएम ने तत्काल नगर निरीक्षक शंकर सिंह चौहान को कार्यक्रम स्थल पर भेजा। नगर निरीक्षक श्री चौहान ने कार्यक््रम स्थल पर पहुॅच कर मामले को शांत करवाया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुके थी, जिसके कारण आखिरकार आयोजकों द्वारा कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया।
पूर्व नपाध्यक्ष पटेल ने मंच से लगाई फटकार
इस दौरान नगरपालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष विवेक पटेल भी कार्यक्रम स्थल पर पहुॅच गए। जिन्होंने मंच से ही नगरपालिका के कर्मचारियों को कार्यक्रम में व्यवधान पैदा करने के लिए जमकर फटकार लगाई।
निराश व हताश हुए नन्हें-मुन्ने बच्चे व पालक
कार्यक्रम के स्थगित होने से उसमें शामिल होने के लिए आए हुए नन्हें-मुन्ने बच्चे हताश व निराश हो गए। वहीं उनके पालकों में नगरपालिका के अधिकारियों व पार्षदों के प्रति बेहद रोष नजर आया।
भाजपा नेताओं को बनाया गया था अतिथि
विदित हो कि इस कार्यक्रम के आयोजक सुशील गनवीर ने कार्र्यक्रम में अतिथि के रूप में पूर्व विधायक डॉक्टर योगेंद्र निर्मल, ब्राम्हण समाज जिलाध्यक्ष राजेश पाठक, राजपूत समाज जिलाध्यक्ष संजयसिंह कछवाहा, भाजपा नेता निरंजन बिसेन, शैलेन्द्र सेठी, दीप चौहान आदि को आमंत्रित किया था। उनके द्वारा इस कार्यक्रम में निर्दलीय विधायक प्रदीप जायसवाल, नगरपालिका अध्यक्ष सरिता मनोज दांदरे, निर्दलीय पार्षदगणों को अतिथि के रुप में आमंत्रित नहीं किया गया था।
जायसवाल व पाठक की तनातनी का गुस्सा पार्षदों ने उतारा कार्यक्रम पर
वर्तमान में निर्दलीय विधायक श्री जायसवाल व रेत व शराब ठेकेदार राजेश पाठक के बीच में बेहद तनातनी चल रही हैं। जिससे नगर में होने वाले इस कार्यक्रम में निर्दलीय विधायक श्री जायसवाल के विरोधियों को आमंत्रित करना उनके समर्थक निर्दलीय पार्षदों को बेहद अखर गया। जिसका गुस्सा उन्होंने बिना अनुमति कार्यक्रम करने व बिजली कनेक्शन लेने के नाम पर आयोजन को तहस नहस करके उतारा। इस दौरान उनको यह भी ध्यान नहीं रहा कि इस कार्यक्रम में नगर के नन्हें-मुन्ने बच्चे भाग ले रहे है और उनके पालक व परिजन भी इस कार्यक्रम को देखने के लिए आए हुए हैं। उनकी इस हरकत का उन नन्हें-मुन्ने बच्चों व नागरिकों पर क्या असर होगा?
अनुमति लेकर किया जा रहा था कार्यक्रम-सुशील गनवीर
कार्यक्रम आयोजक सुशील गनवीर ने बताया कि कुछ दिन पूर्व से ही नपा में कार्यक्रम की अनुमति के लिए आवेदन लगा दिया गया था। वहीं नपा सीएमओ दिशा डहेरिया ने मौखिक रूप से कार्यक्रम करवाने की अनुमति दी थी। मगर नपा के उपयंत्री सुमित मोटवानी व कुछ पार्षदों ने राजनीतिक कार्यक्रम हो रहा है। इसका हवाला देते हुए हमारे कार्यक्रम में मौजूद कुछ सामानों को जप्त कर कार्यक्रम को बंद करवा दिया।
नगर में कितने काम हो रहे अनुमति लेकर -दीप चौहान
भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष दीप चौहान ने बताया कि जो कार्यक्रम हो रहा था। वह बच्चों का कार्यक्रम था। मगर नपा के अधिकारी, कर्मचारियों व पार्षदों द्वारा राजनीति मंच का हवाला देते हुए कार्यक्रम को बंद करवा दिया गया। नपाध्यक्ष व पार्षद जनता को यह बता देवे कि शहर में कितने काम या कार्यक्रम अनुमति लेकर काम हो रहे हैं?
बिना अनुमति हो रहे कामों पर आज तक नपा ने नहीं की हैं कोई कार्यवाही
फिलहाल इस पूरे प्रकरण में नगरपालिका में सत्तासीन पार्षदों की द्वेष भावना स्पष्ट रुप से नजर आई। नगर में बिना अनुमति के अनगिनत कार्य हो रहे हैं, लेकिन अनेंक शिकायतों व उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद भी आज तक नगरपालिका के अधिकारियों-कर्मचारियों ने उन पर कोई कार्यवाही नहीं की हैं और ना ही किसी सत्तारुढ़ पार्षद ने उस ओर ध्यान देने की कोशिश की हैं। लेकिन एक बच्चों के कार्यक्रम में नहीं बुलाने को लेकर जितना तमाशा पार्षदों द्वारा अधिकारियों के माध्यम से किया गया हैं, वह कई बातों को सोचने के लिए मजबूर करता है?
------------------------------------------------------