देवास - जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार योजना के विजेता घोषित ----
प्रतियोगिता में श्री रामचरण की गाय ने पहला, श्री मोहन यादव की गाय ने दूसरा और श्री मेहरबानसिंह की गाय ने तीसरा स्थान प्राप्त किया
----
विजेताओं को प्रथम पुरस्कार 51 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार 21 हजार तथा तृतीय पुरस्कार 11 हजार एवं प्रमाण-पत्र किये वितरण
----
भारतीय गोवंशीय देशी नस्ल के पशुओं के पालन को बढावा देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री पशुपालन विकास योजना में दुधारू गायों के लिए पुरस्कार योजना अन्तर्गत जिला स्तरीय प्रतियोगिता 13 फरवरी को संपन्न हुई। प्रतियोगिता में श्री रामचरण पिता बाबुलाल निवासी पिपल्या कुमार विकासखण्ड टोंकखुर्द की गाय ने प्रतिदिन 13.433 लीटर औसत दुग्ध उत्पादन देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय पुरस्कार श्री मोहन चैनसिंह यादव निवासी कुलाल की गाय ने 12.840 लीटर औसत दुग्ध देकर प्राप्त किया एवं तृतीय पुरस्कार श्री मेहरबानसिंह रामेश्वर चौधरी की गाय ने 11.839 लीटर प्रतिदिन औसत दुग्ध उत्पादन देकर प्राप्त किया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान प्रतियोगिता में विजेताओं को प्रथम पुरस्कार के रूप में 51 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार 21 हजार तथा तृतीय पुरस्कार 11 हजार एवं प्रमाण-पत्र वितरण किये।
उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विकास विभाग डॉ सी.एस. चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिले में 126 आवेदन प्राप्त हुऐ थे। जिनमें से अधिकतम दुग्ध उत्पादन वाली 13 गायों को जिला स्तर प्रतियोगिता में आमंत्रित किया गया। जिसमें से 07 गाये प्रतियोगिता में सम्मिलित हुई। इस अवसर पर जिला स्तरीय पुरस्कार समिति सदस्य उपसंचालक कृषि श्री आरपी कनेरिया, उपसंचालक उद्यानिकि पंकज शर्मा, सहायक संचालक मत्स्य लोकेश कुमार मिश्रा उपस्थित थे। संचालन डॉ प्रदीप कुमार पण्ड्या ने किया एवं आभार उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ सीएस चौहान ने माना।