05 फरवरी से 25 फरवरी 2023 तक जिले की विधानसभा क्षेत्रो के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में निकाली जा रही विकास यात्राएं के क्रम में आज 11वे दिन जिले की शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र के 6, शाजापुर विधानसभा क्षेत्र  की जनपद पंचायत शाजापुर में 06 तथा जनपद पंचायत मो. बड़ोदिया क्षेत्र के 07 एवं कालापीपल विधानसभा क्षेत्र के 09 ग्रामों में इस प्रकार कुल 28 ग्रामों में विकास यात्रा निकाली गई। 

         आज शाजापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शाजापुर नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक क्रमांक 26 एवं 27 में विकास यात्रा का शुभारंभ तिरंगा ध्वज फहराकर एवं नशामुक्ति की शपथ के साथ हुआ। अध्यक्ष श्री प्रेम जैन विकास ध्वज लेकर वार्डों के भ्रमण पर निकले। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रेम जैन, पूर्व विधायक श्री अरूण भीमावद, नपा उपाध्यक्ष श्री संतोष जोशी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री प्रदीप चन्द्रवंशी, पूर्व उपाध्यक्ष श्री मनोहर विश्वकर्मा, श्री दिनेश सौराष्ट्रीय, श्री आशीष नागर सहित पार्षदगण एवं नागरिकगण उपस्थित थे। उपस्थितजनों को नगरपालिका अध्यक्ष श्री प्रेम जैन ने नशामुक्ति की शपथ ग्रहण करवाई तथा वृक्षारोपण भी किया।

इसी तरह जनपद पंचायत मो. बड़ोदिया के ग्राम सादनखेड़ी से विकास यात्रा शुरू होकर ग्राम शादीपुरा, रिजावता, पचावता, दुधाना, डंगीचा एवं महुआखेड़ी पहुंची। ग्राम सादनखेड़ी में श्री गोपाल राजपूत अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।

कालापीपल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम डाडियाखेड़ी से ध्वजारोहण के साथ विकास यात्रा शुरू हुई। यह यात्रा जबड़ी से कालापीपल गांव, आलनिया, देवराखेड़ी, रामपुरा, कांकरिया, चारखेड़ी एवं कन्नड़पुरमरेठी में पहुंची। यात्रा के दौरान पशु चिकित्सा विभाग द्वारा गौशालाओं के संचालन के लिए प्राप्त हुई राशि के चेक गौशाला संचालकों को प्रदान किये गये। ग्राम जबड़ी कालापीपल गांव, आलनिया, देवराखेड़ी रामपुरा काकरिया चार खेड़ी मैं विकास यात्रा के दौरान कन्या पूजन कराई गई, ग्राम जबड़ी में आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण किया गया। ग्राम कालापीपल गांव में दो बालिकाओं पर परिवार नियोजन अपनाने वाले दंपत्ति को सम्मानित किया गया। ग्राम रामपुरा में लाडली के प्रमाण पत्र एवं सुकन्या योजना की पासबुक वितरित की गई। ग्राम आलनिया में लाडली के प्रमाण पत्र वितरित किए गए। सभी ग्राम में पौधारोपण का कार्य भी किया गया।

विधानसभा क्षेत्र शाजापुर की जनपद पंचायत शाजापुर के ग्राम पिन्दौनिया, बमोरी, रामपुरा, पिपलोदा, तुहेड़िया एवं मझानिया में भी विकास यात्रा निकाली गई। विकास यात्रा में अतिथि के रूप में पूर्व विधायक श्री अरूण भीमावद, श्री क्षितिज भट्ट, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री संतोष जोशी, श्री संतोष बराड़ा भी सम्मिलित हुए।