वारासिवनी - पुलवामा में शहीद हुए जवानों को दी गई श्रद्धांजली-----
ड्रीम वुमेंस फाउंडेशन वारासिवनी द्वारा पुलवामा शहादत दिवस के अवसर पर स्थानीय गोलीबार चौक में शहीद स्मारक पर पुलवामा में शहीद हुए जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर उपस्थित सभी मातृशक्तियों ने नगर के ऐतिहासिक गोलीबारी चौक पर फूलों की रंगोली और दीप प्रज्जवलित कर देश के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वाले सभी जवानों और सैन्य बलों की अप्रतिम वीरता को नमन किया।
पुलिस थाना वारासिवनी के नगर निरीक्षक शंकरसिंह चौहान ने भी इस राष्ट्रीय महत्व के आयोजन में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करवाकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर ड्रीम वूमेन्स फाउंडेशन की अध्यक्ष वर्षा सोनी, सविता सोनी, अनुजा, अंजली, सरिता, दीपा, मालती, सपना, कामिनी, संध्या राना, भारती, अभिलाषा, रश्मि, श्रीति पालेवार, निक्की आजाद, मनीषा आदि अनेक सदस्याएं भी उपस्थित रही।
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&